Khesari-Akshara Bhojpuri Song: नए साल में बादशाह का भोजपुरिया रैप मचाएगा धूम, खेसारी-अक्षरा के पानी-पानी गाने का बढ़ा क्रेज 

Khesari-Akshara Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने अब विदेशों तक धूम मचा रहे हैं. बादशाह, अक्षरा सिंह और खेसारी लाल का पानी-पानी गाना नए साल के मौके पर फिर एक बार चर्चा में है. 108 मिलियन व्यूज पार करने के बाद क्यों लोग आज भी इस गाने के दीवाने हैं. जानिए इस स्टोरी में…

By Aniket Kumar | December 31, 2025 12:17 PM

Khesari-Akshara Bhojpuri Song: आज के दौर में भोजपुरी गानों का क्रेज सिर्फ यूपी और बिहार तक सीमित नहीं रहा. अब पूरे देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक इन गानों की धूम है. वहां रहने वाले लोग भी भोजपुरी म्यूजिक और सितारों को दिल से पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे स्टार्स को देशभर में जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं, अब बॉलीवुड के बड़े सिंगर और स्टार्स भी भोजपुरी इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं. इसी कड़ी में मशहूर रैपर बादशाह का नाम भी आता है. उनका सुपरहिट गाना पानी-पानी पहले हिंदी में आया और बाद में इसका भोजपुरी वर्जन भी रिलीज किया गया. 

नए साल पर भी गाने का धमाल 

बादशाह के इस भोजपुरी वर्जन गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव नजर आए थे. गाना रिलीज होते ही छा गया और आज भी लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. आज साल का आखिरी दिन है, ऐसे में लोग जमकर पार्टी सॉन्ग बजा रहे हैं. इस गाने को आज भी खूब प्यार दिया जा रहा है. गाना आज से करीब 4 साल पहले रिलीज हुआ था. 

यहां सुनें पूरा गाना

100 मिलियन से भी अधिक व्यूज 

पानी-पानी भोजपुरी गाना लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक 108 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर हमेशा से पसंद किया जाता रहा है. वहीं बादशाह का रैप भी गाने में अलग ही जान डाल देता है. यही वजह है कि लोग आज भी इस गाने पर रील्स बनाते और जमकर डांस करते नजर आते हैं.

खेसारी के साथ अक्षरा की जोड़ी खूब जमी

वहीं बात करें अक्षरा सिंह की, तो वो इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने कई भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन खेसारी लाल के साथ उनकी जोड़ी को खास तौर पर खूब प्यार मिला है. दोनों की फिल्में और गाने हमेशा हिट साबित हुए हैं. अक्षरा का कोई न कोई नया गाना आए दिन इंटरनेट पर धूम मचाता रहता है और फैंस को उनका अंदाज खूब भा रहा है.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal New Bhojpuri Song: ‘1 जनवरी’ गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा धमाल, नये साल पर खेसारी का सरप्राइज