Bhojpuri: पवन सिंह के नए रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, हर्षिता पंवार संग दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री
Bhojpuri: भोजपुरी के पावर स्टार का नया रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह गाना उनकी नई फिल्म ‘बजरंगी’ का है, जो 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह गाना ‘करा ना ओढनिया के आड़’ इस फिल्म का पहला गाना है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है.
Bhojpuri: फिल्मों के सुपरस्टार और पावरफुल सिंगर पवन सिंह का रोमांटिक गाना ‘करा ना ओढनिया के आड़’ हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस गाने को आशी म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जो पवन सिंह के फिल्म ‘बजरंगी’ का पहला गाना है. इस गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस हर्षिता पंवार नजर आई हैं. एक्ट्रेस हर्षिता पंवार की यह पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसमें दोनों की जोड़ी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
8 दिनों में मिले इतने लाख व्यूज
गाने की खास बात यह है कि इसकी सादगी और पवन-हर्षिता की दिल छू लेने वाली कैमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है. पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज में गाया है, जिससे यह गाना और भी शानदार हो गया है. इस गाने को 8 दिनों में 2.8 लाख व्यूज मिल चुके है. बता दें, पवन सिंह की फिल्म ‘बजरंगी’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी और यह सुपरहिट साबित हुई थी.
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
फिल्म के रिलीज के बाद अब दर्शकों को इसके यूट्यूब पर आने का इंतजार है. इस बीच फिल्म का पहला गाना ‘करा ना ओढनिया के आड़’ दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भले ही पवन सिंह ने इसे लेकर कोई अपडेट न दिया हो, लेकिन फैंस उनके नए गानों से हमेशा अप-टू-डेट रहते है. अगर आप पवन सिंह के फैन हैं या रोमांटिक गाने पसंद करते हैं, तो ये गाना जरूर देखें.
ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee के हाथ लगी एक और फिल्म, अम्मा के बाद शुरू की ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग, तस्वीरें वायरल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और रिश्तों अहमियत
