Bhojpuri: जान से मारने की धमकी पर अक्षरा सिंह ने रितेश पांडे के खिलाफ किया था FIR, खेसारी से भी हुआ था विवाद

Bhojpuri: भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर्स एक्टर जहां एक ओर राजनीति में कदम रख चुके है. वहीं दूसरी ओर वह अपने पुराने विवादों को लेकर फिर से चर्चा में आ गए थे. अक्षरा सिंह ने यह खुलासा किया था कि रितेश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

By Shreya Sharma | August 7, 2025 4:26 PM

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और एक्टर रितेश पांडे हाल ही में राजनीति में कदम रखकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को जॉइन कर लिया है. जहां एक ओर फैंस उनके इस नए सफर को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर रितेश अपने पुराने विवादों की वजह से भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.

इस सुपरहिट गाने से मिली थी पहचान

रितेश पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान सुपरहिट गाने “हैलो कौन” से मिली. इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचाया और रितेश को हर घर में मशहूर कर दिया. हालांकि, जितनी चर्चा उनके गानों की होती है, उतनी ही चर्चाएं उनके विवादों की भी होती रही हैं. सबसे बड़ा विवाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह से जुड़ा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा सिंह ने रितेश पांडे पर गंभीर आरोप लगाए थे. 

अक्षरा को मिली थी जान से मारने की धमकी

अक्षरा ने बताया था कि रितेश ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, अक्षरा ने यहां तक दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिससे यह मामला काफी समय तक खबरों में बना रहा. इसके अलावा रितेश पांडे और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बीच भी तनातनी देखने को मिली थी. दोनों कलाकारों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई थी. 

खेसारी संग हुआ था विवाद

एक-दूसरे के गानों और काम को लेकर टिप्पणी करते हुए दोनों ने कई बार एक-दूसरे को निशाना बनाया. रितेश अपने कुछ गानों को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं. कई लोगों ने उनके गानों को अश्लील बताकर विरोध जताया था. इसपर रितेश ने एक बार अपनी गलती माना था कि कुछ गानों की भाषा को लेकर उनसे गलती हुई थी और उन्होंने आगे इससे बचने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अक्षरा सिंह के इस बयान पर डिंपल सिंह का आया ऐसा रिएक्शन, नाम सुनते ही कहा- ‘कौन?…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इन 5 गानों से रितेश पांडे ने जीता फैंस का दिल, पहले गाने को मिले थे रिकॉर्ड तोड़ व्यूज, देखें लिस्ट