Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: अरविंद अकेला का जबरदस्त गाना ‘डोले दा कमरिया’ मचा रहा धमाल, श्वेता महारा की अदाओं पर मर-मिटे कल्लू
Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू नये के साथ-साथ पुराने गानों को भी लेकर चर्चा में रहते हैं. सॉन्ग 'डोले दS कमरिया' पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के गानों पर दर्शक अच्छा रिएक्शन देते हैं. कल्लू का हाल ही में नया गाना ‘ढक्कन हटाके मक्खन खियवलS’ रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस बीच उनका एक सॉन्ग ‘डोले दS कमरिया’ सामने आया है, जिसपर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. एक्टर ने सॉन्ग का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैंस को इसके बारे में बताया है. सॉन्ग एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.
‘डोले दS कमरिया’ का पूरा वीडियो
अरविंद अकेला कल्लू और श्वेता म्हारा की केमिस्ट्री
अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का गाना ‘डोले दा कमरिया’ दर्शकों के बीच एक बार फिर से छा गया है. वीडियो में अरविंद और श्वेता म्हारा की केमिस्ट्री से फैंस की नजरें नहीं हट रही है. श्वेता की अदाएं और एनर्जेटिक डांस ने सॉन्ग को और खास बना दिया है. श्वेता के एक्सप्रेशन भी लाजवाब है. गाना पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए है और ये बढ़ ही रहा है.
श्वेता की अदाओं पर कल्लू का आया दिल
सॉन्ग में श्वेता म्हारा, अरविंद अकेला कल्लू से कहती है कि उसे झगड़ा करना पसंद नहीं है और बेकारी की बातें वह नहीं करती. श्वेता कहती है कि मेरी अदाएं देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं. केरल से आया काला ब्लाउज और आरा का सितारों वाला घाघरा मेरी अदाओं को और भी निखार देता है.
यूजर्स बोले- सुपर सॉन्ग
सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, अरविंद अकेला का स्वैगल अलग लेवल का है. एक यूजर ने लिखा, वॉव 100 मिलियन पूरा हो गया. एक यूजर ने लिखा, एक माइलस्टोर पार. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग.
