Ankush Raja New Song: अंकुश राजा ने फिर मचाया तहलका, नया गाना 'रानी बनालS' हुआ रिलीज, दमदार वाइब्स ने जीता दिल

Ankush Raja New Song: अंकुश राजा का नया गाना 'रानी बनाला' रिलीज हो गया है और फैंस इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. सॉन्ग को अंकुश और शिल्पा राज ने अपनी आवज दी है और वीडियो में जान्हवी मिश्रा है. इस गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

Ankush Raja New Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा का नया गाना ‘रानी बनालS’ रिलीज हो गया है. अंकुश के गाने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है. उनका नया गाना ‘रानी बनालS’ सोशल मीडिया पर छा गया है. सॉन्ग का टीजर 24 नवंबर को अंकुश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अब पूरा गाना रिलीज हो गया है और इसपर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

अंकुश राजा का नया गाना ‘रानी बनालS’ हुआ आउट

अंकुश राजा का नया गाना ‘रानी बनालS’ टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 25 नवंबर को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर अपलोड किया गया है. गाने के रिलीज होने के बारे में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी दी. इस गाने के सिंगर अंकुश और शिल्पा राज है और वीडियो में जान्हवी मिश्रा है. म्यूजिक इसका विक्की वोक्स ने दिया है और राइटर बोस रामपुरी है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रौनक राउत है. इसके एडिटर संदीप यादव है.

यूजर्स बोले- बवाल गाना है

गाने पर यूजर्स खूब सारा कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बवाल गाना है. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, सुनकर मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा, अंकुश भैया के फैन हाजिर हो. एक यूजर ने लिखा, क्या मस्त गाना है. एक यूजर ने लिखा, सुपर डुपर. एक यूजर ने लिखा, नाइस सॉन्ग.

फिल्म दो बिहारी सब पर भारी में नजर आएंगे अंकुश राजा

‘रानी बनालS’ से पहले अंकुश राजा का सॉन्ग दूल्हा बनाईंब और ‘घात ऐ राजा’ गाना रिलीज हुआ था, जिसपर खूब सारे व्यूज आए. एक्टर फिल्म दो बिहारी सब पर भारी में नजर आएंगे, जिसका गाना ‘लिपस्टिक रहे न देवेला’ रिलीज हुआ था. फिल्म में उनके साथ प्रियंका सिंह, प्रियमून सिंह और आकांक्षा दुबे हैं.

यह भी पढ़ें- Ankush Raja New Video: दूल्हा लुक में दिखे अंकुश राजा, धमाकेदार वीडियो आया सामने, फैंस में बढ़ी हलचल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >