Ankush Raja New Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया रोमांटिक हिट ‘हमार दुलहनिया’ बना इंस्टाग्राम का नंबर-1 ट्रेंड, पत्नी की खूबियां गाते दिखे सिंगर

Ankush Raja New Bhojpuri Song: अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘हमार दुलहनिया’ इंस्टाग्राम पर नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है और अबतक इस सॉन्ग पर 23K से ज्यादा रील्स बन चुकी हैं. जानें क्या है खास.

By Sheetal Choubey | December 9, 2025 2:47 PM

Ankush Raja New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर-एक्टर अंकुश राजा इन दिनों अपने नए रोमांटिक सॉन्ग ‘हमार दुलहनिया’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में यह गाना Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया. वीडियो में अंकुश के साथ एक्ट्रेस गौरी सुब्बा उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही हैं. दोनों की प्यारी केमिस्ट्री, सादगी भरा लुक और शिल्पी राज की सुरीली आवाज ने इस गीत को खूब सराहना दिलाई है. यही वजह है कि अब यह इंस्टग्राम पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है. जानें खासियत और बाकी डिटेल्स.

इंस्टाग्राम पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा ‘हमार दुलहनिया’

अंकुश राजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सॉन्ग का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह गाना इंस्टाग्राम रील्स पर नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक इस पर 23,000 से ज्यादा रील्स बन चुके हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अंकुश राजा और शिल्पी राज का सुपरहिट गाना ‘हमार दुलिनिया’. इंस्टाग्राम रील्स पर 23K+ रील्स और नंबर-1 ट्रेंडिंग में. अगर आपने अभी तक नहीं सुना है, तो तुरंत सुनिए और अपनी रील बनाइए.”

गाने की खासियत

म्यूजिक वीडियो में अंकुश अपनी पत्नी बनी गौरी की खूबियों की तारीफ करते नजर आते हैं. आसपास के लोग भी उनकी ‘गुणवान दुल्हन’ की सराहना करते हैं. आगे चलकर वे अपने माता-पिता का भी जिक्र करते हैं, जो अपनी बहू से बेहद खुश दिखाई देते हैं. शिल्पी राज की आवाज में गौरी यह स्वीकार करती हैं कि ससुराल में सभी लोग उन्हें दिल से प्यार देते हैं. यही पारिवारिक सरलता और प्यार भरा माहौल गाने को और भी आकर्षक बना देता है.

गाने की पूरी टीम

  • सिंगर्स: अंकुश राजा, शिल्पी राज
  • लिरिक्स: बोस रामपुरी
  • म्यूजिक: विक्की वॉक्स
  • डायरेक्टर: गोल्डी जायसवाल

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘साड़ी बलमु’ हुआ वायरल, दो एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज और धमाकेदार डांस ने जीता दिल