”बलमा रंगरसिया” के ट्रेलर और गाने की धूम…!

बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘बलमा रंगरसिया’ का ट्रेलर और गाने यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं और देखते ही देखते सोशल साइट पर छा गया. यशी फिल्म्स द्वारा रिलीज की गयी इस ट्रेलर व गाने को भोजयरिया दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शकों की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 10:27 PM

बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘बलमा रंगरसिया’ का ट्रेलर और गाने यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं और देखते ही देखते सोशल साइट पर छा गया. यशी फिल्म्स द्वारा रिलीज की गयी इस ट्रेलर व गाने को भोजयरिया दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शकों की बेसब्री बढ़ती जा रही है.

बताते चलें कि इस फिल्म की शूटिंग बिहार और मुंबई में संयुक्त रूप से की गयी है. गांधी एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनायी गयी इस फिल्म के निर्माता विश्वनाथ पोद्दार हैं. फिल्म के विषय में निर्माता विश्वनाथ पोद्दार कहते हैं कि दर्शकों के बेसब्री को देखते हुए फिल्म के प्रदर्शन की तैयारी तेजी से चल रही है. छठ के मौके पर रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की जायेगी. बिहार-झारखण्ड में इस फिल्म का वितरण ‘मां गिरिजा फिल्म्स’ करेगी. फिल्म के पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं.

फिल्म ‘बलमा रंगरसिया’ में सुंदरम, अमर ज्योति और सुधीर कुमार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. नवोदित अदाकार ‘सुंदरम’ फिल्म के रिलीज से पहले काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिले. आगे भी मैं इसी तरह की मनोरंजक फिल्में करता रहूंगा. बलमा रंगरसिया एक उम्दा फिल्म है. इसे परिवार के साथ बेहिचक देखा जा सकता है. फिल्म के अभिनेता सुधीर कुमार भी दर्शकों से फिल्म के गाने और ट्रेलर को मिल रहे रेस्पॉन्स से उत्साहित हैं.

फिल्म के निर्देशक ओंकार आनंद कहते हैं कि इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर वो चीज है, जिनका दर्शकों को इंतजार रहता है. महिलाओं के लिए फिल्म से अश्लीलता को काफी दूर रखा गया है. ‘बलमा रंगरसिया’ स्वस्थ प्रेम कहानी पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म है, जिसके गीत-संगीत भी काफी कर्णप्रिय हैं. गीत विश्वनाथ पोद्दार और विदेशी शर्मा ने लिखे हैं. संगीतकार हैं गणेश एस पाठक.

दमदार पटकथा और संवाद को लिखा है सत्येंद्र स्वामी और राम सुंदर गांधी ‘सुंदरम’ ने. फिल्म की कहानी भोला बसंत ने लिखी है. आइटम क्वीन सीमा सिंह, अली खान, आशुतोष खरे, रूपा सिंह, रंजना देसाई, नीरज यादव, अबध ठाकुर, भोला बसंत, लवली सिंह, अभय शर्मा, सिकंदर कुमार, श्वेता शर्मा, पिंकी सिंह, संगीता राज, पंकज गौतम इत्यादि भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे. साथ ही फिल्म में निर्माता विश्वनाथ पोद्दार भी योगी के भूमिका में नजर आनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version