Awez Darbar Net Worth: कौन हैं बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अवेज दरबार, इतने करोड़ के हैं मालिक, अब सलमान खान के शो में मचाएंगे तहलका
Awez Darbar Net Worth: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत बस कुछ ही देर में होने वाली है. चंद घंटे में पता चल जाएगा कि इस नए सीजन में कौन से स्टार्स एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे और अपने जबरदस्त गेम प्लॉन से दर्शकों के दिलों पर राज करेंगे. सलमान खान इसे होस्ट करने वाले हैं. इसी बीच मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया. जिसमें अवेज दरबार के नाम से पर्दा उठ गया. वह शो में भाग लेने वाले हैं. आइये जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ के बारे में.
Awez Darbar Net Worth: बिग बॉस का 19वां सीजन लगभग आ गया है और फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज, सिवेट तोमर, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर जैसे नाम पहले से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस सीज़न की थीम राजनीति होगी. इसे जियो सिनेमा और कलर्स पर एंजॉय किया जा सकता है. आइये एक नजर डालते हैं मशहूर कोरियोग्राफर अवेज दरबार की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ पर.
कौन है अवेज दरबार
अवेज दरबार सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर चेहरा है, जो अपने यूट्यूब वीडियो और जबरदस्त कोरियोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. उनके वीडियोज मिनटों में वायरल होते हैं. 16 मार्च, 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मे आवेज़ प्रसिद्ध संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. उनका पूरा बचपन म्यूजिक के इर्द-गिर्द ही घूमा है. उन्हें झलक दिखला जा 11 में वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में देखा गया था, लेकिन रिहर्सल के दौरान घुटने में लगी गंभीर चोट के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा. उनके करियर की शुरुआत एक कोरियोग्राफर के रूप में हुई, जहां उन्होंने न केवल युवा नर्तकों को सिखाया, बल्कि कुछ नया करके सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए.
कितने करोड़ के मालिक हैं अवेज दरबार
जाने-माने कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया क्रिएटर अवेज दरबार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 30.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है. रिपब्लिक वर्ल्ड की मानें तो उनकी कुल संपत्ति गभग 12 करोड़ होगी. हालांकि ऑफिशियल तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कंटेंट निर्माण के अलावा, अवेज ने अपने भाई-बहन ज़ैद और अनम दरबार के साथ मिलकर एक क्रिएटिव स्टूडियो और डिजिटल टैलेंट मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म की सह-स्थापना की. कंटेंट क्रिएटर को अक्सर बॉलीवुड स्टार्स संग डांस करते हुए देखा जाता है.
