Rise And Fall Winner: राइज एंड फॉल की ट्रॉफी पर अर्जुन बिजलानी ने लिखा अपना नाम, आरुष बोला और अरबाज पटेल बने रनर-अप

Rise And Fall Winner: राइज एंड फॉल के पहले सीजन का रोमांचक फिनाले आज खत्म हुआ. 6 फाइनलिस्ट में अर्जुन बिजलानी ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया, जबकि आरुष बोला और अरबाज पटेल पहले और दूसरे रनर-अप बने.

By Shreya Sharma | October 17, 2025 3:57 PM

Rise And Fall Winner: अमेजन एमएक्स प्लेयर के पॉपुलर रियलिटी शो राइज एंड फॉल का पहले सीजन काफी रोमांचक रहा. आज यानी 17 अक्टूबर को शो का ग्राम फिनाले हो चुका है. अशनीर ग्रोवर के इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स शामिल थे, हालांकि फिनाले ने 6 कंटेस्टेंट्स अर्जुन बिजलानी, आरुष बोला, अरबाज पटेल, नयनदीप रक्षित, आकृति नेगी और धनश्री वर्मा पहुंचे थे. पैसा, पावर, गेमप्ले और स्ट्रेटजी पर बना यह शो फैंस को बहुत पसंद आया. इसी बीच अब इस शो के पहले सीजन का विनर सामने आ चुका है. 

कौन बना पैसे और पावर के खेल का विनर?

राइस एंड फॉल में इन 6 फाइनलिस्ट में सबसे ज्यादा वोट अर्जुन बिजलानी को मिले, जिससे उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके अलावा आरुष बोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप बने. अर्जुन बिजलानी का इस शो में काफी शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने अपनी सोच, प्लानिंग और आत्मविश्वास से सभी को इंप्रेस किया. शो से बाहर हुई प्रतियोगी नूरीन शा ने अर्जुन की जीत पर कहा कि अर्जुन इस ट्रॉफी के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने लगातार अपनी टैलेंट और गेम प्ले को सबके सामने दिखाया है.

शो के बाकी कंटेस्टेंट्स

अर्जुन बिजलानी शो में कई बार फॉल हुए, इसके बाद भी उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की, जिससे शो का यह फिनाले यादगार बन गया. आरुष बोला और अरबाज पटेल भी अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन करते आए है. बता दें, शो में कीकू शारदा, कुब्रा सैत, संगीता फोगाट, अनाया बांगर, आदित्य नारायण, आहाना कुमार और पवन सिंह जैसे बड़े सितारे शामिल थे. चालाकी, दोस्ती और अपनी स्ट्रेटजी से सभी ने फैंस को इंप्रेस किया और यह शो भी दर्शकों के लिए बहुत अलग था.

ये भी पढ़ें: राइज एंड फॉल के ग्रैंड फिनाले में बवाल मचाने आएंगे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें: ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आते ही कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबरों पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-…

ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha: प्रेगनेंसी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं 16 महीने से प्रेगनेंट हूं