Anupamaa Upcoming Twist: अनुज को अस्पताल में देख बुरी तरह टूट गई अनुपमा, वनराज ने काव्या से मांगा तलाक

Anupamaa: स्टार प्लस का सुपरहिट शो अनुपमा नया मोड़ लेने वाला है. शो में अनुज को अस्पताल में देख अनुपमा बुरी तरह टूट जाती है. वहीं वनराज काव्या से परेशान होकर तलाक के पेपर्स देता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 9:31 AM

Anupamaa Upcoming Twist : शो अनुपमा में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है. बा और बाबूजी की शादी की 50वीं सालगिरह में काव्या जमकर हंगामा करती है. वनराज उसे तलाक के पेपर्स देता है और काव्या को उसपर साइन करने के लिए मजबूर करता है. वनराज का ये फैसला घरवालों को हैरानी में डाल देता है. वनराज घर में रहे सभी चीजों के लिए काव्या को जिम्मेदार ठहराता है.

वहीं दूसरी तरफ अनुज को यूं आईसीयू में देखकर अनुपमा बुरी तरह टूट जाती है. उसे अनुज के प्यार का एहसास होता है. आपको बता दें कि पिछले एपिसोड में अनुपमा को बचाने के चक्कर में अनुज खुद घायल हो जाएगा. जिसके बाद अनुपमा अनुज को अस्पताल में भर्ती करवाती है. अस्पताल में अनुपमा को यह डर सताता है कि कहीं वो अनुज और उसके प्यार को खो नहीं दे. यही नहीं अस्पताल में अनुपमा को ये भी पता चलेगा कि अनुज अनुपमा को किस कदर प्यार करता है. वह अनु के लिए कितना परेशान होता है और उसका ख्याल रखता है.

Also Read: अनुज कपाड़िया की एक्स गर्लफ्रेंड की होगी Anupamaa में एंट्री, जानें कौन हैं अनेरी वजानी?

वहीं जब वनराज काव्या को तलाक के पेपर्स देगा, तब काव्या पहले तो उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन बाद में जब उसे लगेगा कि वनराज पर इसका कोई असर नहीं हो रही है, तब वह बिना देर किए वनराज पर घरेलू हिंसा का मुकदमा ठोंक देगी. अनुपमा को जब पता लगता है, तब वह वनराज को समझाने की पूरी कोशिश करती है. बावजूद वनराज किसी की नहीं सूनता है.

इधर काव्या के मुकदमा दर्ज करवाने से वनराज की लाइफ में ट्विस्ट आएगा. काव्या की वजह से उसे जेल जाना पड़ेगा. इधऱ घर के बाकी सदस्य अनुपमा और अनुज की सलामती की दुआं करते है.

Also Read: Anupamaa Updates: अस्पताल में अनुज को देख अनुपमा के नहीं रुके आंसू, वनराज किस वजह से मांग रहा माफी? PHOTOS

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version