Anupama: अनुज करेगा श्रुति से शादी करने का फैसला, तोशू जाएगा जेल, वनराज कैसे करेगा अपने बेटे की मदद

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को बताता है कि तोशू ही असली अपराधी है. अनुज उसे वीडियो दिखाता है.

By Divya Keshri | March 15, 2024 9:35 AM

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में पांच साल का लीप आ चुका है. लीप के बाद सीरियल में सुकीर्ति कांडपाल, वकार शेख, चांदनी भगवानानी, दिशी दुग्गल की एंट्री हुई है. शो में दिखाया जा रहा है कि तोशू ने अफनी मां को चोरी के इल्जाम में फंसाया है. उसने इस बात को अनुपमा से छुपाया कि उसने ही उसके बैग में गहने रखे थे. लेटेस्ट एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए गए हैं. अनुपमा को बेल मिल चुका है और वो असली गुनाहगार को खोज रही है.

अनुपमा के सामने आई तोशू की सच्चाई
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को बताता है कि तोशू ही असली अपराधी है. अनुज उसे वीडियो दिखाता है. अनुपमा शॉक्ड हो जाती है सच्चाई जानकर और रोने लगती है. अनुपमा कहती है कि परितोष ने उसे चोट पहुंचाई है. दूसरी तरफ पाखी बाबूजी को अनुपमा के गिरफ्तार होने वाला वीडियो दिखाती है. काव्या और डिंपल अनुपमा में अपना विश्वास दिखाते हैं. पाखी कहती है कि अनुपमा की वजह से उसका केस अधिक के सामने कमजोर हो जाएगा. काव्या और डिंपल को यकीन है कि अनुपमा को फंसाया गया है. बाबूजी कहते है कि अनुपमा जरूर अपनी बेगुनाही साबित करेगी.


श्रुति से मिलने भारत पहुंचा अनुज
यशदीप को अनुपमा तोशू की सारी सच्चाई बताती है. यशदीप कहता है कि जरूर तोशू कोई बड़ी मुसीबत में होगा, इसलिए उसने बड़ा कदम उठाया. अनुपमा कहती है कि परितोष को गलती करने का अधिकार किसी भी हालत में कोई नहीं दे सकता. अनुपमा फैसला करती है कि उसने तोशी को सुधरने का कई मौका दिया है, लेकिन अब वो अपन लिए स्टैंड लेगी. वहीं, अनुज और आद्या श्रुति की देखभाल करते हैं. श्रुति उससे उसका हाल-चाल लेती है. अनुज श्रुति और आद्या को अनुपमा का वीडियो दिखाता है. आद्या मानने से इंकार कर देती है कि अनुपमा चोर है.

अनुपमा ने मारा तोशू को थप्पड़
अनुपमा, तोशू का वाडियो बा, किंजल और वनराज को दिखाती है. वह परितोष को थप्पड़ मारती है और उसे खूब बुरा-भला कहती है. अनुपमा, तोशू को आत्मसमर्पण करने के लिए कहती है. हालांकि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज उसे रोकने का फैसला करेगा और किंजल भी उसका समर्थन करेगी. किंजल नहीं चाहती कि उसकी बेटी परी अपने पिता को जेल के पीछे देखे. अब देखना होगा कि क्या तोशू अपनी गलती मानेगा. क्या वनराज, अनुपमा का साथ देगा. सब कुछ आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.


अनुज करेगा श्रुति से शादी करने का फैसला
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज को फील होता है कि श्रुति को इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है. वो फैसला लेता है कि वो श्रुति से शादी करेगा. आद्या ये बात जानकर खुश हो जाती है. श्रुति कहती है कि वह अनुज को शादी के लिए मजबूर नहीं कर सकती. अनुज कहता है कि आध्या की खुशी से ज्यादा उसके लिए कुछ भी नहीं है. क्या अनुज, अनुपमा को भूलकर श्रुति का हाथ थामेगा. ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Anupama: जेल से छूटते ही अनुपमा पहुंची तोशू के घर, वनराज उठाएगा बड़ा कदम

Next Article

Exit mobile version