Anupama: प्रेम नहीं, ये शख्स अनु की टीम की बेगुनाही साबित करने में करेगा मदद, अपनी बहन पर भड़केगी राही, देगी कड़ी चेतावनी
Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि सरिता के हार चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. जिसके बाद जनता अनु की टीम को डांस प्रतियोगिता से बाहर करने की मांग करने लगते हैं. अनु अपनी बेगुनाही साबित करना चाहती है, लेकिन उसके पास कई सबूत नहीं है. हालांकि एक शख्स उसकी मदद करता है.
Anupama: शो अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अंश और प्रार्थना की शादी होने वाली है, लेकिन मोटी बा और गौतम इसके खिलाफ है. दोनों के मेहंदी फंक्शन में सरिता पर राही और पाखी हीरे का हार चुराने का आरोप लगाती है. दोनों मिलकर डांस रानियों का अपमान करती है. अनु उनसे सरिता से माफी मांगने के लिए कहती है. पाखी तो सरिता को सॉरी कह देती है, लेकिन राही अपनी जिद्द पर अड़ी रहती है. ये सारी घटना तोशू अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है.
तोशू करेगा वीडियो वायरल?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और अनु की टीम पर गहने चोरी करने का आरोप लगता है. वीडियो जो वायरल होता है वह आधा सच होता है क्योंकि उसमें पाखी के माफी मांगने वाला पार्ट नहीं होता. जनता उसकी टीम के खिलाफ विरोध करने लगती है. पब्लिक डांस प्रतियोगिता के जजेस से उनकी टीम को बाहर निकालने के लिए कहती है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, तोशू से पूरा वीडियो दिखाने के लिए कहती है. तोशू कहता है उसने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया क्योंकि पाखी उसकी बहन है.
इस तरह अनुपमा साबित करेगी अपनी बेगुनाही
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा काफी हताश हो जाती है और उसे लगता है कि सबकुछ खत्म हो गया. तभी कहीं से उसके मोबाइल पर पूरा वीडियो आ जाता है. वह वीडियो वह डांस के जजेस और मीडिया को दिखाती है. वीडियो में पाखी अपनी गलती के लिए माफी मांगती दिखती है. वीडियो देखने के साथ सारी सच्चाई सबके सामने आ जाती है. मीडिया और आयोजक अनुपमा और उसकी टीम से माफी मांगती है. हालांकि वीडियो राजा के पास होता है और वह प्रेम को भेजता है. जिसके बाद प्रेम, अनु को भेजता है. राही, पाखी को ऐसे नहीं करने के लिए कहती है क्योंकि वह अपने मेहनत से ये डांस प्रतियोगिता जीतना चाहती है.
