Anupama: फाइनली राजन शाही ने अलीशा परवीन को शो से निकालने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक लव स्टोरी थी और…
Anupama: सीरियल अनुपमा से जब अलीशा परवीन को निकाला गया तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बातें हुई. अलीशा के फैंस मेकर्स के फैसले पर खुश नहीं थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अचानक से शो से निकाल दिया गया था. अब राजन शाही ने इस फैसले को लेकर बात की.
Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में राही का रोल सबसे पहले अलीशा परवीन निभाती थी. अनु की बेटी राही यानी अलीशा की एंट्री शो में लीप के बाद हुई थी. हालांकि अलीशा ज्यादा देर तक शो में नहीं रही. मेकर्स ने उन्हें अद्रिजा राय से रिप्लेस कर दिया. उनके रिप्लेस होने पर अलीशा के चाहने वाले काफी मायूस हो गए थे. अलीशा ने कई इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अचानक शो से निकाल दिया गया था. अब शो के निर्माता राजन शाही ने अलीशा को रिप्लेस करने पर बात की.
अलीशा परवीन को इस वजह से निकाला गया अनुपमा से
विक्की लालवानी संग एक इंटरव्यू में राजन शाही ने बताया, “उस एक्ट्रेस (अलीशा परवीन) की कुछ बातें अच्छी थीं, खासकर एक तरह के परफॉर्मेंस में, लेकिन एक्टिंग के अलग-अलग स्टेज होते हैं. आखिरकार ये एक लव स्टोरी थी जो उन्हें पहले ही बता दी गई थी. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन उस रोल के लिए जो एनर्जी चाहिए थी वो उनके अंदर नहीं थी, जिससे वो लव स्टोरी से मेल खा सके. क्रिएटिव टीम और डायरेक्टर्स की तरफ से कई शिकायतें आ रही थी कि उनमें वह एक्स फैक्टर नहीं है. राजन शाही ने आगे कहा, ”यह फैसला अचानक नहीं था. चैनल भी देख रहा था और उनकी तरफ से काफी निराशा थी उनका परफार्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं था.”
अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा में दिखाया गया कि पराग मोटी बा से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं करती. आर्यन, पराग को भरोसा दिलाता है कि वह अपनी पुरानी गलतियां नहीं दोहराएगा. पराग, ख्याति से मोटी बा को शादी की तैयारियों में शामिल करने की बात कहता है. ख्याति बताती है कि वह अभी भी उनसे नाराज है. केतन, अनु से फ्लर्ट करने की कोशिश करता है और तभी राघव बीच में आ जाता है और केतन चला जाता है. राघव उससे पूछता है कि वह केतन जैसे लोगों को कैसे संभालती है. अनु कहती है कि वह पहले रिएक्ट करती थी, लेकिन अब नहीं. राघव उसका हमेशा साथ देने की बात कहता है.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च
