Anupama: आर्यन की मौत का अनुपमा से बदला लेना चाहता है ये शख्स, ख्याति को घर से बाहर निकाल देगा पराग
Anupama 17 September Written Update: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी दोस्त देविका को आरती करने के लिए कहती है. आरती करने के बीच में देविका को चक्कर आने लगता है और वह आरती की थाली अनु को दे देती है. दूसरी तरफ पराग, ख्याति को घर से बाहर निकाल देगा.
Anupama 17 September Written Update: सीरियल अनुपमा में फुल ऑन ड्रामा दिखाया जाएगा जा रहा है. हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि अनु अपनी टीम के साथ डांस प्रतियोगिता जीत जाती है. वह अपनी बेटी राही को हरा देती है. इस जीत का जश्न डांस रानियां धूम धाम से मनाती है. जबकि राही अपनी हार के लिए अनु को दोषी मानती है. लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि नवरात्रि पर अनु अपने बेटे तोशू और गौतम को खूब मारती है. वह दोनों की हरकतों से परेशान हो जाती है और उन्हें सबक सिखाती है.
अपनी मां अनु से मदद मांगेगा तोशू
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु गणपति विर्सजन की तैयारी करती है. इस दौरान वह कांस्टेबलों और इंस्पेक्टर का आभार व्यक्त करता है, जिनकी वजह से जुलूस सुचारू रूप से चल रहा है. सब कोई गणेश आरती को लेकर व्यस्त हो जाते हैं. अनु अपनी दोस्त देविका को आरती करने के लिए कहती है. आरती करने के बीच में देविका को चक्कर आने लगता है और वह आरती की थाली अनु को दे देती है. उसने अपने कैंसर की बात अभी तक किसी को नहीं बताई है. इस बीच तोशू पर कुछ बदमाश हमला कर देते हैं. तोशू भाग कर अपनी मां के पास मदद के लिए आता है. वह अपनी मां के पास जाकर छिप जाता है ताकि बदमाश उसे खोज ना पाए.
ख्याति को घर से निकाल देगा पराग
इस दौरान अनुपमा को तोशू बताएगा कि उसने राही पर सट्टा लगाया था, लेकिन डांस प्रतियोगिता वह जीत गई. इस वजह से वह सारे पैसे हार गया. तोशू उसे बताता है कि गौतम ने ही उसे कमरे में बंद किया था. वह बदमाशों को ये वीडियो दिखाता है और कहता है कि वह कोठारी परिवार से इसके बदले पैसे ले सकता है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार में पराग, ख्याति से आई ड्रॉप को लेकर पूछता है. वह अनु को हार्म करने के लिए राही और ख्याति पर बहुत गुस्सा करता है. ख्याति कहती है कि उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है. वह कहती है कि वह अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकती है. पराग उसे घर से बाहर निकाल देता है. हालांकि ये एक सपना होता है.
यह भी पढ़ें- Anupama सेट पर रूपाली गांगुली के व्यवहार पर रणदीप राय ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच
