Anupama Maha Twists: गौतम-माही की शादी से पहले बड़ा झटका, प्रेम को लगा करोड़ों का चूना, अनुपमा का फिर टूटा दिल
Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में गौतम और माही की शादी के बीच बड़ा झटका लगने वाला है. एक तरफ जहां प्रेम को बिजनेस में करोड़ों का नुकसान होगा. तो वहीं दूसरी ओर, राही और अनुपमा को अनुज की याद आएगी.
Anupama Maha Twists: सीरियल ‘अनुपमा’ में कहानी एक बार फिर हाई ड्रामा की ओर बढ़ रही है. अनुपमा, गौतम की गलतियों को नजरअंदाज करने की कोशिश तो कर रही है, लेकिन वह अब भी मानने को तैयार नहीं कि गौतम सच में बदल गया है.
अब तक शो में देखा गया कि वसुंधरा ने सबके सामने गौतम और माही की शादी का ऐलान कर दिया है. वसुंधरा साफ कहती है कि शादी बस दो दिनों में होगी और इसमें कोई भी मेहमान शामिल नहीं होगा. इस फैसले से परिवार में गुस्सा फूट पड़ता है. ख्याति और पराग भी माही और गौतम पर नाराज हो जाते हैं. लेकिन अब कहानी एक और मोड़ लेने वाली है. आइए बताते हैं सबकुछ.
एक कॉल से प्रेम के पैरों तले जमीन खिसकी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम को एक फोन कॉल मिलता है. बातचीत के दौरान उसे पता चलता है कि बिजनेस डील के चक्कर में उसे करोड़ों का नुकसान हो गया है. ये खबर सुनकर प्रेम सदमे में आ जाता है और टूट जाता है.
इधर, शादी तय होते ही माही पूरी तैयारी में लग जाती है और ख्याति व प्रार्थना को इसमें शामिल करने की कोशिश करती है. लेकिन ख्याति, माही को ताना मारते हुए उसकी खुशी पर पानी फेर देती है.
राही और अनुपमा को आई अनुज की याद
जल्द ही राही और प्रेम के बीच बड़ा झगड़ा होगा. प्रेम, राही से अपने नुकसान की बात छिपाएगा और दावा करेगा कि गौतम गलत नहीं है. राही रोते हुए अनुपमा के पास पहुंचेगी और दोनों अनुज को याद करेंगे. अनुपमा राही को हिम्मत देती नजर आएगी. इसके बाद, एक और बड़ा धमाका होगा.
प्रार्थना के बच्चे को माही कहेगी अपना
माही, प्रार्थना के बच्चे को अपना बताने की कोशिश करेगी. यह सुनकर प्रार्थना आगबबूला हो जाएगी और माही को उसकी हद में रहने को कहेगी. वहीं गौतम भी उल्टा जवाब देगा, जिससे बात और बिगड़ जाएगी.
यह सब देखकर अंश का गुस्सा फट पड़ेगा. वह माही और गौतम को प्रार्थना से दूर रहने की चेतावनी देगा. इसी दौरान प्रार्थना और अंश के बीच भी बहस छिड़ जाएगी.
क्या अनुज ने किया अनुपमा को कॉल?
एपिसोड के अंत में, अनुपमा को अनुज के ऑफिस से एक कॉल आएगा. फोन पर A.K. का नाम सुनते ही उसका दिल तेजी से धड़कने लगेगा. अनुपमा खुद को समझाने की कोशिश करेगी कि शायद यह सिर्फ उसका वहम है.
