Anupama Maha Twists: सच सामने आते ही पराग हाथ जोड़कर अंश से मांगेगा माफी, उधर अनुपमा उड़ाएगी गौतम के खेल की धज्जियां

Anupama Maha Twists: अनुपमा सीरियल में बहुत जल्द महा ट्विस्ट की बौछार होने वाली है. जब आखिरकार पराग को गौतम के खेल का पता लग जायेगा और वह अंश से माफी मांगेगा. उधर अनुपमा भी गौतम के चॉल गिराने के इरादों पर पानी फेरने वाली है.

By Sheetal Choubey | December 3, 2025 1:57 PM

Anupama Maha Twists: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में अब कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. सीरियल लगातार हाई-वोल्टेज ड्रामा और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स के साथ दर्शकों को बांधे हुए है. अब तक आपने देखा कि ईशानी का रोल रिप्लेस होने की खबर सुनकर अनुपमा टूट जाती है. वसुंधरा और माही, अनुपमा और उसकी फैमिली का मजाक उड़ाती हैं, जिस पर राही दोनों को करारा जवाब देती है. लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है, कहानी में बड़ा धमाका होने वाला है.

आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा को एक और बार एक्टिंग का मौका मिलेगा और इस बार वह अपनी मेहनत से बड़ी सफलता हासिल करती दिखेगी. लेकिन इसी खुशी के बीच एक बड़ा संकट उसके सिर पर टूटने वाला है. अनुपमा और चॉल के सभी लोगों को जगह खाली करने का नोटिस मिलेगा. अब क्या कुछ और होगा, आइए बताते हैं.

अनुपमा का साथ देने के लिए हुई दो नए लोगों की एंट्री

चॉल को गिराने की साजिश में वसुंधरा और पराग गौतम के साथ मुंबई पहुंचने वाले हैं. अनुपमा को जब पता चलता है कि चॉल के पीछे वही दोनों हैं, तो उसका गुस्सा फूट पड़ता है. इस बीच रजनी भी अपना रंग बदलने वाली है. वह अपने एक्स पराग का साथ देने के लिए अनुपमा से भिड़ जाएगी. हालांकि पहले वह अनुपमा को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी, मगर जल्दी ही दोनों के बीच टकराव बढ़ने वाला है.

कहानी और दिलचस्प तब होगी जब रजनी के बेटे और बेटी की एंट्री होगी. ये दोनों अपनी ही मां के खिलाफ जाकर अनुपमा का साथ देने वाले हैं, जिससे अनुपमा की ताकत और बढ़ जाएगी.

पराग को होगा गलती का पछतावा, अंश से मांगेगा माफी

उधर, पराग को भी एक बड़ा सच पता चलने वाला है कि गौतम ही वह शख्स है जिसने अंश का नाम खराब किया था. यह बात सामने आते ही पराग को पछतावा होगा और वह तुरंत अंश से माफी मांग लेगा. प्रार्थना को पराग का यह बदला अंदाज काफी पसंद आएगा.

गौतम के खेल पर पानी फेरेगी अनुपमा

इसके बाद अंश का बिजनेस अचानक रफ्तार पकड़ लेगा और शाह परिवार में पैसों की बरसात होने लगेगी. लेकिन रजनी और गौतम का खेल जल्द खत्म होने वाला है. अनुपमा पूरी चॉल के साथ मिलकर रजनी के बुल्डोजर्स को रोक देगी, जिससे गौतम को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.

आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा का यह दमदार अवतार और कई चौंकाने वाले मोड़ फिर से शो की TRP बढ़ाने वाले हैं.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें- Indian Idol 12 Winner पवनदीप राजन ने 7 महीने बाद जानलेवा एक्सीडेंट पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- कार में आग लगी, दोनों पैर और हाथ टूट चुका था