Anupama MAHA Twists: अनुपमा का दिखेगा रौद्र रूप, इस वजह से कोठारी परिवार को बर्बाद करने की खाई कसम, माही की दूसरी शादी करवाएगी अनु

Anupama 8 MAHA Twists: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा ख्याति, अनुपमा को आर्यन की मौत का जिम्मेदार बताती है. वह कहती है वह अनु को कभी माफ नहीं करेगी. दूसरी तरफ मोटी बा प्रार्थना के बच्चे की कस्टडी मांगती है.

By Divya Keshri | August 21, 2025 11:29 AM

Anupama MAHA Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंश और प्रार्थना की शादी में माही दुल्हन की तरह तैयार होती है. ख्याति उसे देखकर काफी गुस्सा होती है और कहती है कि वह जिंदगी में कभी इतनी खुशी नहीं पा सकती. माही उसकी बातें सुनकर रोने लगती है. अनु को देखकर काफी बुरा लगता है. वह उसकी दोबारा से शादी करवाने के बारे में सोचती है. अनु को लगता है माही को सारी खुशियां मिलनी चाहिए, लेकिन ख्याति उसे अपनी लाइफ को एंजॉय करने नहीं दे रही.

प्रार्थना के बच्चे को कोठारी हाउस लाना चाहती है मोटी बा

शादी में गौतम एक वकील को लेकर आता है. उसे देखकर हर कोई हैरान हो जाते हैं. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा, अंश और प्रार्थना की शादी में आती है. वह कहती है कि प्रार्थना अपना बच्चा कोठारी परिवार को दे देगी. वह प्रार्थना को पेपर्स पर साइन करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ जन्माष्टमी के जश्न में अनु और राही साथ आते हैं. इस दौरान दोनों अनुज को याद करते हैं. दोनों एक-दूसरे कुछ कहती नहीं है, लेकिन अनुज को बहुत मिस करती है.

अनुपमा का दिखेगा रौद्र रूप

ख्याति, अनुपमा को आर्यन की मौत का जिम्मेदार बताती है. वह कहती है वह अनु को कभी माफ नहीं करेगी. मोटी बा प्रार्थना के बच्चे की कस्टडी मांगती है. अंश मोटी बा से कहता है कि प्रार्थना का बच्चा उसकी जिम्मेदारी है. दूसरी तरफ अनु को जब ये बात पता चलती है कि मोटी बा प्रार्थना के बच्चे को छिनना चाहती है, तो वह काफी शॉक्ड हो जाती है. वह उन्हें समझाती है, लेकिन मोटी बा नहीं समझती. अनुपमा फिर उसे वॉर्न करती है कि अगर वह लोग ऐसा करते हैं तो उन्हें सबसे पहले उसका सामना करना होगा और वह उन्हें बर्बाद कर देगी.

यह भी पढ़ेंCoolie: रजनीकांत की ‘कुली’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा, छावा को दी सीधी चुनौती, रचा नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्डयह भी पढ़ेंCoolie Box Office Collection Day 8: धमाकेदार शुरुआत के बाद ‘कुली’ की कमाई लड़खड़ाई, 8वें दिन की कमाई ने सबको किया हैरान