कोरोना संकट के बीच Amitabh Bachchan ने दिखाया बड़ा दिल, एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिए करेंगे ये काम

Amitabh Bachchan ने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया है.

By Divya Keshri | April 6, 2020 9:00 AM

कोरोना वायरस की जंग में बॉलीवुड सितारे आगे आकर मदद कर रहे है. इस संकट की घड़ी में सबने दिल खोलकर दान किया. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों (1 Lakh Daily Wage Workers) की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया है.

Also Read: अब अपने मैसेज से सबका दिल जीत रहे Shahrukh Khan, पहले दिल खोलकर किया था दान

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) और कल्याण ज्वेलर्स ने अमिताभ की इस पहल का समर्थन किया है. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम हैं, उसमें श्रीमान बच्चन द्वारा शुरु की गई पहल ‘वी आर वन’ का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने समर्थन किया है. इसके जरिये देशभर में एक लाख परिवारों के मासिक राशन के लिये वित्तपोषण किया जाएगा’.

इस पहल के जरिये देश के लाख दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को एक महीने तक राशन मुहैया कराया जाएगा. इस पहल के तहत कुछ किराने की दुकानों और सुपर मार्केटों से हाथ मिलाया गया है, जिनके माध्यम से वे कर्मचारियों तक राशन की व्यवस्था करेंगे. उन किराने की दुकानों से या सुपरमार्केट्स से सामान खरीदने के लिए कर्मचारियों को एक डिजिटल बारकोड कूपन किया जाएगा, जो उनके राशन प्राप्त करने में पैसे का काम करेगा. इसके अलावा जरूरतमंदों को कुछ पैसे भी मुहैया कराए जाने की योजना है.

उन्होंने कहा, ‘एसपीएन का समर्थन कम से कम 50 हजार श्रमिकों और उनके परिवार के लिये एक महीने का राशन सुनिश्चित करेगा’. गौरतलब है कि अमिताभ सोनी के लिये रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की 2010 से ही मेजबानी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बिग बी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘खबरदार! घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख़्त ‘कोरोना’, को उल्टा मत पड़ने दीजिए! नहीं नहीं… आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! ‘कोरोना’ को उल्टा पढ़िए… हो जाएगा… ‘नारोको’!.’ बिग बी का ये खास अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. लोग सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाने के उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वहीं, बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तसवीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘YOU !! yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूं मैं ! सुनो मेरी बात !! इस कोरोना बीमारी को समझो, घर में रहो, बाहर मत निकलो. हाथ जोड़ रहा हूं मैं.” उन्होंने आगे लिखा, ”यह वायरस अपना घर ढूंढ रहा है और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है. अपने घर का दरवाजा बंद कर दो. घुसने ना पाए.’

Next Article

Exit mobile version