Allu Kanakaratnam Passed Away: अल्लू अर्जुन-रामचरण की दादी अल्लू कनकरत्नम ने 94 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार में शोक की लहर

Allu Kanakaratnam Passed Away: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स अल्लू अर्जुन और रामचरण की दादी और मेगास्टार चिरंजीवी की सासु मां अल्लू कनकरत्नम का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

By Shreya Sharma | August 30, 2025 2:27 PM

Allu Kanakaratnam Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर फिल्मकार अल्लू अरविंद की मां और साउथ सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और रामचरण की दादी अल्लू कनकरत्नम का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार यानी आज उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उम्र संबंधी बीमारियों के कारण पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. उनके निधन से पूरे परिवार और सिनेमा जगत में शोक की लहर है.

चिरंजीवी ने दी दुखद खबर

साउथ के मेगास्टार और रामचरण के पिता चिरंजीवी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सासु मां के निधन की जानकारी दी. उन्होंने X पर एक भावुक नोट लिखा, “हमारी सासु मां… श्री अल्लू रामलिंगैया गरु की पत्नी कनकरत्नम्मा गरु का निधन हमारे लिए बेहद दुखद है. परिवार को उन्होंने जो प्यार, साहस और जीवन के मूल्य दिए, वो हमेशा हमें प्रेरित करते रहेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. ॐ शांति.” उनके इस पोस्ट के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने अल्लू परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

अल्लू अर्जुन और रामचरण पहुंचे हैदराबाद

निधन की खबर सुनते ही अल्लू अर्जुन, जो मुंबई में एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तुरंत हैदराबाद पहुंचे. वहीं, रामचरण भी अपनी फिल्म पेड्डी की शूटिंग छोड़कर मैसूर से हैदराबाद लौट आए. दोनों स्टार्स ने परिवार के साथ रहकर अपनी दादी को अंतिम विदाई दी. अल्लू कनकरत्नम के पार्थिव शरीर को उनके बेटे और प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनका अंतिम संस्कार कोकापेट में किया जाएगा.

अल्लू रामलिंगैया की पत्नी थी कनकरत्नम

अल्लू कनकरत्नम मशहूर अभिनेता और पद्मश्री सम्मानित कलाकार अल्लू रामलिंगैया की पत्नी थी. उनका परिवार साउथ इंडस्ट्री का बेहद प्रतिष्ठित परिवार माना जाता है. अल्लू अर्जुन, रामचरण और अल्लू सिरीश जैसे बड़े स्टार्स इसी परिवार से आते हैं. अल्लू अर्जुन का अपनी दादी के साथ बेहद गहरा रिश्ता था. दिसंबर 2024 में जब पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान एक फैन की मौत के बाद विवाद हुआ था और अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब अगले दिन घर लौटने पर उनकी दादी ने उनकी बुरी नजर दूर करने के लिए पारंपरिक पूजा की थी. उस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और फैंस ने उनके रिश्ते की गहराई को महसूस किया था.

ये भी पढ़ें: Baaghi 4 Trailer: गजनी-एनिमल का मिक्सचर है बागी 4, ट्रेलर में चमके विलेन संजय दत्त, टाइगर श्राफ का एक्शन देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर