Actor Vijay Reaction on Stampede : दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता, करूर भगदड़ पर एक्टर विजय का फर्स्ट रिएक्शन

Actor Vijay Reaction on Stampede : तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी (TVK) की रैली में भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बहुत से लोग घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है.

By Amitabh Kumar | September 28, 2025 7:34 AM

Actor Vijay Reaction on Stampede : TVK प्रमुख और एक्टर से राजनेता बने विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. इससे भगदड़ बच गई.  इस घटना के बाद रैली में उपस्थित अभिनेता से नेता बने विजय ने पहली प्रतिक्रिया दी है. हादसे से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. एक्टर ने एक्स पर लिखा–मेरा दिल टूट चुका है. मैं असहनीय पीड़ा और दुःख में हूं. अपने दुख को मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सक रहा हूं. आगे  उन्होंने लिखा–मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले मेरे प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. देखें एक्टर ने क्या लिखा…

एक्टर विजय की एक झलक पाने के लिए बेताब थे लोग

भगदड़ के बाद अधिकारियों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार, करूर में भगदड़ शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय मची जब टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. दोपहर से ही भारी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए जमा थे और लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अचानक भीड़ में कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. स्थिति तेजी से बिगड़ गई और अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों के शोरगुल और स्थिती को भांपते हुए विजय ने तुरंत अपनी रैली को रोक दी. यह हादसा सभी के लिए बेहद दुखद और चौंकाने वाला है.

यह भी पढ़ें : Karur Rally Stampede : 39 की मौत, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

वीडियो आया सामने

भगदड़ के बाद का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.