घुटनों के बल बैठकर दीपिका ने किया सलमान को प्रपोज !

‘बिग बॉस 9’ में वीकेंड के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने घर में इंट्री की और एएक दिन की ‘बिग बॉस’ बनी. उन्‍होंने घरवालों को टासक इदिया और उनके साथ खूब मस्‍ती भी की. वहीं उन्‍होंने सलमान के साथ एक टास्‍क किया जिसमें उन्‍होंने घुटने के बल बैठकर सलमान को शादी के लिए प्रपोज […]

‘बिग बॉस 9’ में वीकेंड के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने घर में इंट्री की और एएक दिन की ‘बिग बॉस’ बनी. उन्‍होंने घरवालों को टासक इदिया और उनके साथ खूब मस्‍ती भी की. वहीं उन्‍होंने सलमान के साथ एक टास्‍क किया जिसमें उन्‍होंने घुटने के बल बैठकर सलमान को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन सलमान ने उन्‍हें उठाते हुए उनका प्रपोजल अस्‍वीकार कर दिया.

सलमान-दीपिका का टास्क

अपनी आगामी फिल्‍म ‘तमाशा’ का प्रमोशन करने आई दीपिका ने सलमान ने कहा कि वो जो भी कहेंगे झूठ कहेंगे. इसके बाद सलमान ने दीपिका को कई बातें कहीं. दीपिका ने कहा कि वो रणवीर सिंह को बिल्‍कुल पसंद नहीं करती हैं. वहीं अचानक दीपिका ने घुटने के बल बैठकर सलमान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

देखें तसवीरें

अमन वर्मा हुए शो से बाहर

इस वीकेंड पर घर से बेघर होने के लिए तीन लोगों का नाम मंदना, रिमी और अमन वर्मा का नाम शामिल था. घरवालों को तब झटका लगा जब उन्‍हें पता चला कि अमन घर से बेघर होनेवाले हैं. रोशेल की आंखों में आंसू आ गये. खुद अमन भी इस बात से बेहद हैरान हुए कि वो एलिमिनेट हो गये हैं. उन्‍होंने कहा कि दर्शकों को घर में चुप और शांत रहनेवाला व्‍यक्ति पसंद नहीं है. उन्‍होंने आगे कहा कि घर में चिल्‍लाने वाले लोग ज्‍यादा पसंद किये जाते हैं.

क्‍या रिमी करेगी मेकअप के सामानों को बिग बॉस के हवाले ?

वहीं दीपिका ने घरवालों को जाते-जाते एक सरप्राइज दिया कि उन्‍हें लग्‍जरी बजट मिल सकता है जो उन्‍हें पहले नहीं मिला था लेकिन उसके लिए रिमी सेन को अपने मेकअप के सभी सामानों को ‘बिग बॉस’ को सौंपना होगा और वो घर के किसी सदस्‍य से मेकअप का सामान भी नहीं ले सकती हैं. वहीं रिमी ने ऐसा करने से मना कर दिया. वहीं घरवालों ने उन्‍हें कहा कि वो अपना सामान दे दें लेकिन रिमी ने यह कहकर मना कर दिया कि वो उनकी पर्सनल च्‍वॉइस हैं वो अपना मेकअप का सामान नहीं देना चाहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >