राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से बड़ी जिम्मेदारी आती है : विक्की कौशल

मुंबई : अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना ‘एक खूबसूरत एहसास’ है, लेकिन यह साथ में बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है. कौशल को ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ और आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.... कौशल से जब इस बारे में पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 8:08 PM

मुंबई : अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना ‘एक खूबसूरत एहसास’ है, लेकिन यह साथ में बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है. कौशल को ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ और आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.

कौशल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, यह खूबसूरत एहसास है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे करियर के चार साल में ही मुझे इस तरह का सम्मान मिल जाएगा. यह साथ में बड़ी जिम्मेदारी भी लाया है.

उन्होंने कहा, इसके साथ अच्छा काम करने की जिम्मेदारी आती है और आपको आत्मसंतुष्टि का एहसास नहीं होना चाहिए और इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि जैसा भी करूं इनाम मिलता रहेगा. मेरे ख्याल से यह देश का सबसे बड़ा सम्मान है और यह मेरे लिए काफी मायने रखता है.