”चेहरे” में पहली बार साथ नजर आयेंगे अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म का शीर्षक ‘चेहरे’ है. इस फिल्म में दोनों कलाकार पहली दफा साथ नजर आयेंगे.... इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से आरंभ हो गयी. इसका निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 10:19 PM

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म का शीर्षक ‘चेहरे’ है. इस फिल्म में दोनों कलाकार पहली दफा साथ नजर आयेंगे.

इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से आरंभ हो गयी. इसका निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती इंटरटेंनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, दृतमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और अन्नू कपूर शामिल हैं.