PM Modi Biopic के बाद चुनाव आयोग ने NTR की भी बायोपिक की रिलीज रोकी

अमरावती : चुनाव आयोग ने मंगलवार को फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘लक्ष्मी की एनटीआर’ रिलीज नहीं करने का निर्देश दिया.... आयोग ने दस अप्रैल के अपने आदेश को दोहराते हुए कहा कि अगले आदेश तक इसे या किसी अन्य फिल्म को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 10:37 PM

अमरावती : चुनाव आयोग ने मंगलवार को फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘लक्ष्मी की एनटीआर’ रिलीज नहीं करने का निर्देश दिया.

आयोग ने दस अप्रैल के अपने आदेश को दोहराते हुए कहा कि अगले आदेश तक इसे या किसी अन्य फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया जाए. एनटी रामाराव के जीवन पर आधारित इस फिल्म को एक मई को प्रदर्शित किया जाना था.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने वर्मा को इस बारे में सूचित किया कि जबतक आदर्श आचार संहिता लागू है तब तक सिनेमा को प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है.

इससे पहले वर्मा ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था. द्विवेदी ने भारत निर्वाचन आयोग के बायोपिक से संबंधित दस अप्रैल के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इसका पालन किया जाना चाहिए.