EC ने ममता पर बनी बायोपिक का ट्रेलर इंटरनेट साइटों से हटाने के लिए उठाये कदम

नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बनी बायोपिक का ‘ट्रेलर’ कम से कम तीन वेबसाइटों से हटाने के लिए कदम उठाए हैं. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने ‘बाघिनी’ नाम की बायोपिक पर एक रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने ट्रेलर हटाने के लिए कदम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2019 9:36 AM

नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बनी बायोपिक का ‘ट्रेलर’ कम से कम तीन वेबसाइटों से हटाने के लिए कदम उठाए हैं. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने ‘बाघिनी’ नाम की बायोपिक पर एक रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने ट्रेलर हटाने के लिए कदम उठाए हैं.

हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर ने दावा किया कि बायोपिक तीन मई को रिलीज होनी है लेकिन निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसे प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है.

भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की निर्वाचन आयोग से मांग की थी. अधिकारी ने ममता बनर्जी की बायोपिक पर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज पर चुनाव समाप्त होने तक रोक लगाने संबंधी आयोग के 10 अप्रैल के आदेश का हवाला दिया.

Next Article

Exit mobile version