#WelcomeHomeAbhinanadan : भोजपुरी सिने जगत ने किया विंग कमांडर अभिनंदन का अभिनंदन, …जानें किसने कैसे दी बधाई?
पटना : इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से भारत लौटने पर सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. अभिनंदन के भारत लौटने पर सभी देशवासी अपनी खुशियां व्यक्त कर रहे हैं. अभिनंदन के सकुशल वापसी पर भोजपुरी सिने जगत ने भी अपने तरह से देश के रियल हीरो का स्वागत […]
पटना : इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से भारत लौटने पर सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. अभिनंदन के भारत लौटने पर सभी देशवासी अपनी खुशियां व्यक्त कर रहे हैं. अभिनंदन के सकुशल वापसी पर भोजपुरी सिने जगत ने भी अपने तरह से देश के रियल हीरो का स्वागत किया है.
अभिनंदन के अदम्य साहस को भोजीवुड ने किया सलाम
मिग-21 से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के F-16 को खदेड़ते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पीओके तक चले गये. उन्होंने दूसरे जेनरेशन के विमान मिग-21 से चौथे जेनरेशन के F-16 को मार गिराया. हालांकि, इस दौरान अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया और उन्हें पैराशूट के जरिये अपनी जान बचानी पड़ी. पैराशूट के जरिये वह पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में उतरे, जहां से उन्हें पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बावजूद वह डरे नहीं और पाक सेना के सवालों के जवाब अदम्य साहस और धैर्य से देते रहे. बाद में भारत के कूटनीतिक दबाव और आक्रामक रवैये के कारण अभिनंदन को वापस भारत भेजना पड़ा. आत्मविश्वास से लबरेज उनके साहस को भोजीवुड ने सलाम किया है.
किसने क्या कहा?
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए एक गाना भी रिलीज किया है. उन्होंने अपनी आवाज बुलंद करते हुए गाया है- ‘मेरा शेरा आया… अभिनंदन का अभिनंदन है’.
भोजपुरी स्टार रविकिशन ने भी अभिनंदन की रिहाई की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने लिखा है- ‘हैप्पी टाइगर अभिनंदन. कमिंग बैक. जय हिंद.’ साथ ही उन्होने ट्वीट कर लिखा है- ‘अभिनंदन…, अभिनंदन…, अभिनंदन…, अभिनंदन…, सैल्यूट है. पूरे देश के रियल हीरो हो आप’.
#Abhinandhan Abhinandan #Abhinanadan Abhinandan salute hain purey desh ke real hero ho aap 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 2, 2019
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने भी अभिनंदन को रियल हीरो करार दिया है.
