Punjab Election 2022: कौन होगा पंजाब में सीएम पद का उम्मीदवार ? सिद्धू से आगे निकल रहे हैं चन्नी

पंजाब में कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा ? इसे लेकर पार्टी के अंदर भी चर्चा तेज है. दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है. मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू. सूत्रों के अनुसार चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 3:49 PM

पंजाब में कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? इसे लेकर पार्टी के अंदर भी चर्चा तेज है. दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है. मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू. सूत्रों के अनुसार चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इन दोनों के समर्थकों का अपना – अपना गुट है. पंजाब कांग्रेस में चुनाव से पहले घमासान मचा है. दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने नेता के साथ आने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं.

चन्नी रेस में आगे? 

कांग्रेस के पूर्व अध्य़क्ष राहुल गांधी ने भी इस मसले पर चुनीव सभा में कहा था कि पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा यह जनता तय करेगी. कांग्रेस ने इस संबंध में एक सर्वे भी कराया है जिसमें प्रत्याशी, कार्यकर्ता, सांसद और विधायकों से भी राय ली जा रही है. कांग्रेस से जुड़े कई सूत्रों का कहना है कि इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को वरीयता नहीं मिलेगी.

कांग्रेस कर रही है सर्वे 

कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार आम जानता से भी फोन पर राय ली जा रही है. यह काम ऑटोमेटेड कॉल सिस्टम की मदद से किया जा रहा है. पार्टी का टारगेट है कि 1.5 करोड़ लोगों को अगले कुछ ही दिनों में फोन कर बात करे और उनका मत समझने की कोशिश करे. पार्टी के कोऑर्डिनेटर ब्लॉक प्रेसिडेंट, जिला प्रेसिडेंट और प्रत्याशियों तक भी पहुंच रहे हैं. राज्यसभा औऱ लोकसभा सांसदों से भी संपर्क किया गया और जानने की कोशिश की गई है. पार्टी इन प्रयासों के पीछे यही तर्क देगी कि यह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के मत के आधार पर किया गया है.

सर्वे में जो भी आयेगा रिजल्ट सिद्धू और चन्नी दोनों मानेंगे

पार्टी दोनों नेताओं के साथ भी लगातार संपर्क में है और चुनाव तक पार्टी को एकजुट करने में लगी है. राहुल गांधी के सामने चन्नी और सिद्धू दोनों ने ही स्वीकार किया था कि वे सर्वे के नतीजों को मानेंगे. अबतक के सर्वे रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार चन्नी का नाम आगे चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version