उत्तराखंड में चुनाव से पहले वर्चुअल रैलियों की तैयारी में बीजेपी, आईटी विशेषज्ञ होंगे तैनात

उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की बैठकों और चुनावों से पहले वर्चुअल रैलियों में तेजी लाने के लिए बीजेपी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आईटी विशेषज्ञों को तैनात करने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 10:19 PM

Uttarakhand election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद अब वर्चुअल रैलियों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की बैठकों और चुनावों से पहले वर्चुअल रैलियों में तेजी लाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी ने वर्चुअल रैलियों को सुनियोजत ढंग से संचालित करने और दूसरे समस्याओं स निपटने के लिए उत्तराखंड के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आईटी विशेषज्ञों को तैनात करने का फैसला लिया है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी ने वर्चुअल तरीके से रैलियां आयोजित करने की पूरी तैयारी कर रही है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 जनवरी तक लोगों की शारीरिक रूप से मौजूद होकर कोई भी जनसभा, पदयात्रा, साइकिल रैलियां, बाइक रैली या रोड शो करने की अनुमति नहीं दी है. 15 जनवरी के बाद स्थिती की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी से पहले आम आदमी पार्टी ने 7 वर्चुअल सभाओं के तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. इस बार आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आप की तरफ से अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

Also Read: Uttarakhand Election Date: उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान, त्रिकोणीय संघर्ष के आसार

आपको बता दें कि भारत में पहली बार चुनावी रैलियों पर रोकर लगाकर डिजिटल तरीके से रैलियों के आयोजन का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव के तारीखों के ऐलान के दौरान कहा कि 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक रहेगी इस दौरान चुनाव आयोग ने वर्चुअल रैलियों की इजाजत दी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि चुनावी रैलियों में भीड़भाड़ की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

Next Article

Exit mobile version