UP Chunav 2022: वाराणसी उत्तर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. वाराणसी जिले में आने वाले वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. वाराणसी जिले में 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Rajat Kumar | March 7, 2022 8:34 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. वाराणसी जिले में आने वाले वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट पर 52.8 सातवें चरण में हुआ. वाराणसी जिले में 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी की भी 8 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया. मौजूदा समय में यहां की सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, जबकि एक- एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) का कब्जा है.

वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट

वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के बीजेपी के रविंद्र जायसवाल विधायक हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी को 45 हजार 502 मतों से हराया था. 2017 में यहां 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रवींद्र जायसवाल, सपा ने अशफाक अहमद डब्ल्यू, बसपा ने श्याम प्रकाश और कांग्रेस ने गुलराना तब्बसुम को प्रत्याशी बनाया है.

वाराणसी उत्तर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- रवीन्द्र जायसवाल- भाजपा

  • 2007- हाजी अब्दुल शमशाद अंसारी- सपा

  • 2002, 1996- अब्दुल कलाम- सपा

  • 1993, 1993, 1991- अमरनाथ यादव- भाजपा

  • वाराणसी उत्तर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,18,649

  • पुरुष- 2,29,293

  • महिला- 1,89,314

  • थर्ड जेंडर- 42

Next Article

Exit mobile version