UP Election 2022: राजा भैया को 1 करोड़ की लैंड क्रूजर पसंद, पत्नी करोड़ों की मालकिन, बेटे-बेटी भी लखपति

नॉमिनेशन के दौरान राजा भैया ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. उससे पता चलता है कि उनके पास 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपए की चल संपत्ति है. राजा भैया की पत्नी भान्वी कुमारी सिंह के पास 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपए की चल संपत्ति है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 2:17 PM

Raja Bhaiya Property Details: उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से जनसत्ता दल के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नॉमिनेशन कर दिया है. उनके नामांकन के बाद प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं. खास बात यह है कि लगातार छह बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके राजा भैया ने पहली बार किसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. नॉमिनेशन के दौरान राजा भैया ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. उससे पता चलता है कि उनके पास 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपए की चल संपत्ति है. राजा भैया की पत्नी भान्वी कुमारी सिंह के पास 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपए की चल संपत्ति है.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की संपत्ति…

  • 3.50 किलो सोना- 1.72 करोड़ रुपए

  • 26 किलो चांदी- 16.04 लाख रुपए

  • पिस्टल- 95 हजार रुपए

  • रायफल- 83 हजार रुपए

  • बंदूक- 42 हजार रुपए

  • लैंड क्रूजर गाड़ी- 1.02 करोड़ रुपए

रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भान्वी की संपत्ति

  • 4.50 किलो सोना- 2.21 करोड़ रुपए

  • 10.50 किलो चांदी- 6.47 लाख रुपए

  • 21 सोने के सिक्के- 5.16 लाख रुपए

  • पिस्टल- 90 हजार रुपए

  • रायफल- 82 हजार रुपए

  • बंदूक- 38 हजार रुपए

10 साल में इतनी बढ़ी राजा भैया की संपत्ति

  • 2012- 1.45 करोड़ रुपए लगभग

  • 2017- दो करोड़ रुपए लगभग

  • 2022- 14.25 करोड़ लगभग

Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: कुंडा सीट के किंग रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, 1993 से लगातार विधायक
कुंडा सीट से लगातार छह बार जीते राजा भैया

प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट के बारे में कहा जाता है कि प्रत्याशी कोई भी हो, राजा भैया के नाम के आगे सारे फेल हैं. 1993 के चुनाव में पहली बार राजा भैया ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने सपा के ताहिर हसन को हराया था. 1993 से शुरू हुआ राजा भैया की जीत का सिलसिला आज तक जारी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी के जानकी शरण को एक लाख से ज्यादा मतों से हराया था. इस सीट से राजा भैया लगातार छठी बार जीते हैं. कुंडा में 27 फरवरी को वोटिंग है और नतीजा 10 मार्च को निकलेगा.