UP Chunav 2022: लाल सोना की नगरी फूलपुर पवाई में 2017 में भाजपा ने की वापसी, इस बार भी खिलेगा कमल?

फूलपुर पवाई क्षेत्र के लगभग 2,000 हेक्टेयर में किसान लाल मिर्च की खेती करते हैं. क्षेत्र के किसान लाल मिर्च की खेती से आर्थिक स्थिति मजबूत करते हैं.

By Prabhat Khabar | January 30, 2022 2:22 PM

UP Chunav 2022: आजमगढ़ जिले का फूलपुर पवाई विधानसभा सीट काफी अहम माना जाता है. इस विधानसभा क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर लाल सोना (लाल मिर्च) की खेती करते हैं. यहां से लाल मिर्च का अन्य राज्यों में निर्यात भी किया जाता है. फूलपुर पवाई क्षेत्र के लगभग 2,000 हेक्टेयर में किसान लाल मिर्च की खेती करते हैं. क्षेत्र के किसान लाल मिर्च की खेती से आर्थिक स्थिति मजबूत करते हैं. इस सीट पर अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान है. फूलपुर पवाई में 10 मार्च को मतगणना होगी.

फूलपुर पवाई का सियासी इतिहास

  • 1977- पदमाकर- जेएनपी

  • 1980- अब्दुल कलाब- कांग्रेस

  • 1985- रमाकांत- आईसीजे

  • 1989, 1991, 1993- रमाकांत- बसपा, सजपा, सपा

  • 1996, 2002- रामनरेश- कांग्रेस

  • 2007- अरुण कांत- सपा

  • 2012- श्याम बहादुर- सपा

  • 2017- अरुण कांत- भाजपा

Also Read: UP Chunav 2022: दीदारगंज से कई विधायक जीतकर बने मंत्री, आज भी बदहाली पर आंसू बहा रहा क्षेत्र
फूलपुर पवाई सीट से मौजूदा विधायक

2017 में बीजेपी के अरुण कुमार यादव चुनाव जीतकर विधायक बने थे.

फूलपुर पवाई का जातिगत समीकरण

  • यादव- 58 हजार

  • अनुसूचित जातियां- 43 हजार

  • मुस्लिम- 42 हजार

  • ब्राह्मण- 15 हजार

  • क्षत्रिय- 16 हजार

फूलपुर पवाई सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,06,777

  • पुरुष- 1,67,846

  • महिला- 1,38,925

  • थर्ड जेंडर- 6

फूलपुर पवाई की जनता के मुद्दे

  • लाल मिर्च की खेती से जुड़े किसानों को मदद चाहिए.

  • युवाओं को विधानसभा क्षेत्र में रोजगार चाहिए.

Next Article

Exit mobile version