UP Election 2022: बरेली में पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी बोले- लाल टोपी ही कमल को सत्ता से बाहर करेगी

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता फिजूल की बयानबाजी करते हैं. यह जनता को धोखे में रखकर कार्य कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता बहुत समझदार है. अब इसका हिसाब चुकता करेगी.

By Prabhat Khabar | December 8, 2021 7:45 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बुधवार शाम बरेली में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की लाल टोपी भाजपा के लिए खतरे की घंटी है. यह टोपी लगाने वाले ही इनको प्रदेश की सत्ता से बाहर करेंगे. उन्होंने लाल टोपी को जनता की खुशहाली का प्रतीक बताया.

नेता प्रतिपक्ष ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक पर सपा की योजनाओं और शिलान्यास को बार-बार करने का आरोप लगाया. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने लखनऊ में विश्व स्तरीय कैंसर का हॉस्पिटल दिया. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम, यमुना रीवर फ्रंट, विश्व स्तरीय पुलिस हेड क्वार्टर, आलमबाग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा समेत तमाम विकास कार्य किए हैं. बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है.

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता फिजूल की बयानबाजी करते हैं. यह जनता को धोखे में रखकर कार्य कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता बहुत समझदार है. अब इसका हिसाब चुकता करेगी. इससे पहले पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बिथरी चैनपुर विधानसभा के गांव कुंडा मकरंदपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन में भाजपा को मजदूर, किसान, गरीब जनता का विरोधी बताया गया. बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से देश प्रदेश का विकास रुकने की बात कही गई.

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मोदी-योगी को गरीब जनता के दर्द से मतलब नहीं है. यह लोग अपने झूठ बोलने और मस्ती करने में ही व्यस्त हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई. इस दौरान जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सत्येंद्र यादव, सूरज यादव, असलम खान मयंक शुक्ला मोंटी, जयप्रकाश भास्कर आदि मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: Bareilly News: पीएम मोदी 18 को करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

Next Article

Exit mobile version