कांग्रेस में संघर्ष करने वालों की जगह, कायरों की नहीं, अजय कुमार लल्लू का बिना नाम लिए RPN सिंह पर हमला

UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह को दलित पिछड़ों से इतनी चिढ़ है कि एक दलित, पिछड़े परिवार से आने वाले आदमी को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया तो पार्टी छोड़ दिया. आरपीएन सिंह हमेशा कांग्रेस में संघर्षों करने वाले लोगों के खिलाफ काम करते रहे.

By Prabhat Khabar | January 26, 2022 6:20 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में संघर्ष करने वालों का स्थान है, कायरों का नहीं. यह नई कांग्रेस है. संघर्ष करने वालों की कांग्रेस है. राहुल गांधी के सिद्धातों पर चलने वाली कांग्रेस है.

आरपीएन सिंह को गरीब, पिछड़ों से चिढ़ है- अजय कुमार लल्लू

अजय कुमार लल्लू ने कहा, कल कांग्रेस पार्टी के नेता रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. वह कांग्रेस छोड़े क्यों. एक गरीब, किसान, मजदूर के बेटे को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया. अति पिछड़े बारादरी से आने वाले एक गरीब बेटे को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, एक सामान्य परिवार के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया. इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Also Read: जानें कौन हैं आरपीएन सिंह ? यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया था स्टार प्रचारक, अब खिलाएंगे ‘कमल’
आरपीएन सिंह ने मुझ पर आंदोलन न करने का बनाया था दबाव- लल्लू

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, पिछले दिनों मुझे याद है वे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री थे और सपा सरकार में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता को एक पुलिस के अधिकारी ने बहुत बुरी तरह मारा पीटा था. जब मैं 2013 में आंदोलन कर रहा था. उस इंस्पेक्टर के खिलाफ आंदोलन पर बैठा था तो मेरे ऊपर लगातार दबाव देते रहे कि आप लड़ाई मत लड़ो, संघर्ष मत करो, आप सरकार के साथ आओ, लेकिन मैंने लड़ाई लड़ी.

Also Read: UP Chunav 2022: RPN Singh ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का थामा दामन, एक दिन पहले बने थे स्टार प्रचारक
आरपीएन सिंह जेल में मुलाकात करने तक नहीं आए- अजय कुमार लल्लू

अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा, 2015 में समाजवादी पार्टी की सरकार में गन्ना किसानों के आंदोलन को लेकर मैं जेल गया. वह (आरपीएन सिंह) देश के इतने बड़े नेता थे. सांसद रहे. कांग्रेस पार्टी ने उनको मंत्रिपद का दर्जा दिया, सम्मान दिया, उनकी पहचान दी. एक बार भी न जेल में हालचाल लेने आए, न कोई आंदोलन किया और न ही कोई प्रेस विज्ञप्ति दी.

आरपीएन सिंह को देश माफ नहीं करेगा- अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि निश्चित तौर से पूरे देश ने देखा, इतिहास माफ नहीं करेगा, प्रदेश माफ नहीं करेगा, जनपद माफ नहीं करेगा, गांव माफ नहीं करेगा. अति पिछड़ी जाति से आपको इतना चिढ़ है? छोटी जाति से राजा-महाराजा लोगों को इतना चिढ़ है? गरीब से इतना चिढ़ है? मजदूर के बेटे से इतना चिढ़ है? इसलिए पार्टी छोड़ दी. अब यह नई कांग्रेस है. संघर्षों की कांग्रेस है. सरकार के दमन का मुकाबला करने वाली कांग्रेस है, लड़ने वाली कांग्रेस है.


Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी पर बरसे अजय कुमार लल्लू, कहा- सच छुपाना और झूठ परोसना भाजपा सरकार का शौक बन गया है
संघर्ष करने वालों का कांग्रेस में स्थान

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कल भी लड़ा था, आज भी लड़ा है, आगे भी लड़ेगा और मजबूती से लड़ेगा. कांग्रेस में संघर्ष करने वालों का स्थान है. ऐशो आराम करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.

Next Article

Exit mobile version