पारिवारिक विवाद में कूदीं सिद्धू की पत्नी, कहा- कौन हैं सुमन तूर, मैं उन्हें नहीं जानती

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पारिवारिक विवाद में अब सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर आ गयी है. नवजौत कौर ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा है कि कौन है सुमन तूर, मैं उन्हें नही जानती. उन्होंने कहा कि सिद्धू के पिता ने दो शादियां की थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2022 10:22 AM

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पारिवारिक विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. सिद्धू की बहन के आरोपों के बीच अब सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर आ गयी है. नवजौत कौर ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा है कि कौन है सुमन तूर, मैं उन्हें नही जानती. उन्होंने कहा कि सिद्धू के पिता ने दो शादियां की थी. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका में रह रही सिद्धू की बहन सुमन तूर ने सिद्धू पर अपनी मां को घर से निकालने के आरोप लगाया था.

सुमन तूर के सिद्धू पर आरोप: अमेरिका में रहने वाली सिद्धू की एनआरआई बहन डॉ सुमन तूर ने सिद्धू पर बड़े आरोप लगाएं हैं. सुमन ने कहा है कि, सिद्धू ने पिता की मौत के बाद अपनी मां और बहनों को घर से निकाल दिया था. इसके अलावा सुमन तूर ने सिद्धू पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, सिद्धू मां-बाप के अलग होने संबंधी बात पर हमेशा झूठ बोलते रहे हैं.

अमेरिका से चंड़ीगढ़ आई सुमन तूर ने कल यानी शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी में उन्होंने अपने परिवार से जुड़े कई हैरान करने वाले दावे किए. इसी कड़ी मेंउन्होंने कहा कि, उनके पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद सिद्धू ने अपनी मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया था. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने झूठ कहा है कि जब वे बच्चे थे तो उनके माता-पिता अलग हो गये थे.

सिद्धू की बहन के इस आरोप के बारे में जब उनकी पत्नी नवजोत कौर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे सुमन तूर से कभी नहीं मिली हैं. उन्हें वो जानती भी नहीं है. उन्होंने बताया कि सिद्धू के पिता ने दो शादियां की थी, उनकी पहली पत्नी से दो बेटिया थीं, लेकिन उनसे वो कभी नहीं मिला है और न ही उन्हें जानती हैं.

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी बहन ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- पिता की मौत के बाद मां को छोड़ दिया लावारिस

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version