Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, नामांकन के बाद NDA नेताओं से मिले

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से अपना नामांकन मंगलवार को दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

By ArbindKumar Mishra | May 15, 2024 2:19 PM

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा व शक्ति के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटे रहेंगे. उन्होंने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार वाराणसी से जीत हासिल की थी.

नामांकन के बाद एनडीए नेताओं से मिले पीएम मोदी

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्ति प्रदर्शन किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं से मुलाकात की.

क्या बोले एनडीए के नेता

जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने एनडीए का हिस्सा बनने पर खुद को भाग्यशाली बताया. कल्याण ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से मोदी जी की पूजा करता हूं और उनका सम्मान करता हूं. आंध्र प्रदेश में एनडीए क्लीन स्वीप करने जा रहा है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि वह तीसरी बार पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा, लोग पीएम मोदी को वोट देने के लिए उत्साहित हैं. 2014 और 2019 के सभी रिकॉर्ड इस बार टूटेंगे और मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. उन्होंने दावा किया, महाराष्ट्र में एनडीए 45 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

Also Read: PM Modi Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन

उपेन्द्र कुशवाहा का दावा अपनी बार 400 पार

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और बिहार में पार्टी सभी 40 सीटें जीतेगी. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि लोगों का वोट करना पीएम मोदी और एनडीए की जीत का प्रतीक है. पटेल ने कहा, चाहे राहुल गांधी या विपक्षी नेता कुछ भी कहें, लोग जिस खुशी के साथ वोट कर रहे हैं वह पीएम मोदी और एनडीए की जीत का प्रतीक है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उनका ‘सौभाग्य’ है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के शुभ अवसर पर वाराणसी आए हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

वाराणसी में 1 जून को मतदान

मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार पीएम मोदी ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Also read: वोटिंग में बंगाल रहा अव्वल, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान, जानें चौथे चरण में कहां कितने पड़े वोट

Next Article

Exit mobile version