Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे गुट को झटका, पूर्व मंत्री बबनराव घोलप एकनाथ शिंदे गुट में शामिल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव घोलप शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए.

By ArbindKumar Mishra | April 6, 2024 9:30 PM

Lok Sabha Election 2024: बबनराव घोलप ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. शिंदे गुट में शामिल होने के बाद उद्धव गुट पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा, यूबीटी शिवसेना ने मेरे साथ अन्याय किया है, उन्होंने मुझे पार्टी पद से हटा दिया और जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों मुझे बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसलिए मैंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया. एकनाथ शिंदे ने सकारात्मक जवाब दिया है और मुझे जो भी पद दिया जाएगा, मैं उसके साथ न्याय करूंगा.

जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेष पाटिल शिवसेना (यूबीटी) में शामिल

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उन्मेष पाटिल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने के बाद बुधवार को विपक्षी शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) में शामिल हो गये. पाटिल अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ पर शिवसेना-यूबीटी में शामिल हुए. शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि पाटिल के पार्टी में शामिल होने से जलगांव और उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी और उसकी जीत आसान होगी. भाजपा ने जलगांव संसदीय क्षेत्र से पाटिल की जगह स्मिता वाघ को अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर शिवसेना यूबीटी में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें जलगांव से अपना उम्मीदवार बनाया.

Also Read: बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी I.N.D.I.A गठबंधन टूट के कगार पर, संजय निरुपम का उद्धव गुट पर हमला

Next Article

Exit mobile version