Karnataka Election 2023: डीके शिवकुमार का दावा, 150 से अधिक सीट जीतेगी कांग्रेस, नामांकन से पहले किया रोड शो

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड़ शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेडीएस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, मैं बीजेपी और जेडीएस के एजेंडे को नहीं जानता.

By ArbindKumar Mishra | April 17, 2023 1:30 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवार लगातार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी पर्चा दाखिल करने वाले हैं. नामांकन से पहले उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दावा कर दिया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस 150 से अधिक सीट जीतकर राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

नामांकन से पहले डीके शिवकुमार ने किया रोड शो

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड़ शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेडीएस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, मैं बीजेपी और जेडीएस के एजेंडे को नहीं जानता. मैंने यहां सैकड़ों नेता बनाए हैं. जगदीश शेट्टार, लक्ष्मण सावदी और अन्य हमारी पार्टी में शामिल हुए और कई मंत्री और विधायक आना चाहते थे, लेकिन हमारे पास जगह नहीं थी.

डीके शिवकुमार ने 150 से अधिक सीट जीतने का किया दावा

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा, हम 150 सीटों को पार करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हम राज्य में सरकार बनाएंगे.

Also Read: कर्नाटक में 130 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करना हमारा लक्ष्य, तमिलनाडु BJP के प्रमुख अन्नामलाई ने कहा

शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी ने आर अशोक को मैदान पर उतारा

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगांव से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (कांग्रेस) और जद (एस) के एचडी कुमारस्वामी क्रमश: वरुणा और चन्नापटना से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं और मौजूदा मंत्री वी सोमन्ना और आर अशोक को क्रमश: वरुणा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के खिलाफ कनकपुरा में मैदान में उतारा है.

कर्नाटक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. राज्य के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीटें अनुसूचित जाति और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं. वोटों की गिनती 13 मई को होगी. राज्य में 5.24 करोड़ मतदाता हैं और वे 58,282 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे.

कर्नाटक में त्रिकोणीय मुकाबला

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version