profilePicture

ओबीसी आरक्षण के बहाने राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जारी करे जनगणना के आंकड़े

कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटायी जाए. राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यह सीमा हटाइए और फिर ओबीसी के बारे में बात कीजिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और पीएम मोदी ओबीसी लोगों का भला नहीं चाहती है इसलिए वो आंकड़े जारी नहीं करेंगे.

By Pritish Sahay | April 17, 2023 2:14 PM
ओबीसी आरक्षण के बहाने राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जारी करे जनगणना के आंकड़े

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि अगर हम देश में ओबीसी को आगे ले जाना चाहते हैं और उन्हें उनका अधिकार देना चाहते हैं, तो पहला कदम प्रधानमंत्री के लिए ओबीसी जनगणना के आंकड़े जारी करना होगा. राहुल ने कहा कि पीएम ऐसा कभी नहीं करेंगे क्योंकि वो ओबीसी का कल्याण नहीं चाहते. राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि कांग्रेस को मौका मिलते ही पार्टी ऐसा करेगी.

आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटायी जाये: एक सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटायी जाए. राहुल ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि यह सीमा हटाइए और फिर ओबीसी के बारे में बात कीजिए. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और पीएम मोदी ओबीसी लोगों का भला नहीं चाहती है इसलिए वो आंकड़े जारी नहीं करेंगे.

विधायक खरीदने का आरोप: कर्नाटक में चुनावी सभा में बोलते हुए राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं, पार्टी समर्थकों से कहा कि सुनिश्चित करें कि कांग्रेस को कम से कम 150 सीट मिले और बहुमत मिले. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी आपके पैसों का इस्तेमाल कर विधायक खरीदें.

मुझे बोलने से रोका गया: राहुल गांधी ने कर्नाटक से कहा कि मैंने बीजेपी के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया है. मैंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि अदाणी के साथ उनका क्या संबंध है. राहुल ने कहा कि सवाल पूछने पर संसद में मेरा माइक बंद कर दिया गया, मुझे बोलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया. 

Next Article

Exit mobile version