कर्नाटक में आज चुनाव प्रचार करेंगी सोनिया गांधी, चार साल बाद उतर रहीं मैदान में

सोनिया गांधी 6 मई यानी आज शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वो हुबली जिले में एक रैली को संबोधित करेंगी. सोनिया गांधी करीब चार साल बाद किसी चुनाव प्रचार में नजर आने वाली हैं. वहीं, उसके अगले दिन यानि 7 मई को राहुल गांधी बेगलुरू में एक रोड शो करेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 6, 2023 8:01 AM

नई दिल्ली : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की संरक्षक और कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी आज यानी शनिवार को कर्नाटक चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. वे कर्नाटक के हुबली में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी करीब चार साल बाद चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतर रही हैं. इससे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर बागडोर थामे हुए थे. कर्नाटक से गांधी परिवार का पुराना नाता रहा है. चाहे चिकमंगलूर से इंदिरा गांधी की वापसी हो या सोनिया गांधी की बेल्लारी से जीत का मामला हो.

चार साल बाद चुनाव प्रचार करेंगी सोनिया गांधी

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, सोनिया गांधी 6 मई यानी आज शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वो हुबली जिले में एक रैली को संबोधित करेंगी. सोनिया गांधी करीब चार साल बाद किसी चुनाव प्रचार में नजर आने वाली हैं. वहीं, उसके अगले दिन यानि 7 मई को राहुल गांधी बेगलुरू में एक रोड शो करेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेंगलुरू में ही उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी.

20 दिनों से कर्नाटक में डेरा जमाए हुए हैं मल्लिकार्जुन खरगे

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हुबली भाजपा के लिए उर्वरक चुनावी भूमि मानी जाती है. इसीलिए कांग्रेस की ओर से यहां पर चुनावी सभा आयोजित करने का कार्यक्रम रखा गया है. कांग्रेस आजादी के बाद सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी यह समझती है कि अगर 2024 की लड़ाई जीतनी है, तो पहले विधानसभा चुनावों में अपना दमखम दिखाना होगा. गांधी परिवार के अलावा कर्नाटक से आने वाले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 20 दिनों से लगातार कर्नाटक में प्रचार में जुटे हैं, तो वहीं कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला पार्टी की रणनीति तय करने के लिए लगातार वहां मोर्चा संभाले हुए हैं.

Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव : ‘जय बजरंगबली’ पर सूबे की राजनीति गरम, भाजपा हुई हमलावर

हुबली में ही सोनिया का कार्यक्रम क्यों?

चुनावी विशेषज्ञों की मानें, तो कर्नाटक चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. वह जानती है कि हुबली निर्वाचन क्षेत्र भाजपा का गढ़ है और उसमें अगर सेंध लगा दी जाए, तो विरोधी पार्टी कमजोर हो सकती है. भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से ताल ठोके हुए हैं. जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के बड़े नेता हैं और उनका इस इलाके में काफी प्रभाव है.

Next Article

Exit mobile version