Gujarat Chunav Result: आदिवासी वोट में BJP ने लगायी सेंध? झगडीया सीट पर बीटीपी संस्थापक छोटू वसावा पीछे

Gujarat Chunav Result 2022: वर्तमान में, गुजरात विधानसभा में बीटीपी के पास दो सीट भरूच में झघड़िया और नर्मदा जिले में डेडियापाड़ा है. जानें गुजरात में आदिवासी वोट किस पार्टी को मिले.

By Amitabh Kumar | December 8, 2022 12:38 PM

Gujarat Chunav Result 2022: गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मतगणना जारी है. ताजा जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार भाजपा प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की हालत पस्त नजर आ रही है. इस बीच नजर डालते हैं गुजरात के आदिवासी वोट पर…दरअसल जो ताजा खबर सामने आ रही है उसके अनुसार वयोवृद्ध आदिवासी नेता और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के संस्थापक छोटू वसावा विधानसभा चुनाव की मतगणना में भरूच जिले की झगडीया सीट पर तीन दौर के बाद पीछे चल रहे हैं.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नजर डालें तो, कभी उनके सहायक रहे भाजपा उम्मीदवार 46 वर्षीय रितेश वसावा उनसे करीब 14 हजार मतों के अंतर से आगे चल रहे रहे थे. यहां खास तौर पर चर्चा कर दें कि छोटू वसावा (78) ने इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ा है. किसी भी पार्टी की लहर हो, छोटू वसावा अभी तक निर्दलीय या जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड) या बीटीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रहे थे.

Also Read: Gujarat Election Result: अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी सबित हुई गलत, देखें ये वीडियो
कुल आबादी का लगभग 15 प्रतिशत हैं आदिवासी

यदि आपको याद हो तो छोटू वसावा ने गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ अपना नाता तोड़ लिया था. 2011 की जनगणना के अनुसार, गुजरात में 89.17 लाख आदिवासी थे, जो इसकी कुल आबादी का लगभग 15 प्रतिशत है. समुदाय के सदस्य बड़े पैमाने पर राज्य के 14 पूर्वी जिलों में रहते हैं. आदिवासी आबादी 48 तालुका में केंद्रित है. वर्तमान में, गुजरात विधानसभा में बीटीपी के पास दो सीट भरूच में झघड़िया और नर्मदा जिले में डेडियापाड़ा है. बीटीपी के संस्थापक छोटू वसावा झघड़िया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा डेडियापाड़ा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Next Article

Exit mobile version