Gujarat Election 2022: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- गुजरात की जनता ने कांग्रेस का किया बायकॉट

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान पांच दिसंबर को होना है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गुजरात की जनता ने कांग्रेस का बायकॉट कर दिया है.

By Samir Kumar | December 2, 2022 6:45 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

गुजरात में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. स्मृति ईरानी ने कहा कि दूसरे चरण के लिए हम गुजरात की जनता जनार्दन से अपील करते हैं कि वे बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि यह अपील खासकर गुजरात की महिलाओं से है. स्मृति ईरानी ने कहा कि गुजरात में ऐतिहासिक जीत दिलाने की ओर ले जाने के लिए जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करती हूं.

जनता ने कांग्रेस का कर दिया बायकॉट

बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साथ ही कहा कि गुजरात की जनता ने कांग्रेस का बायकॉट कर दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो कम वोट फीसद सामने आया है, उससे लगता है कि गांधी परिवार ने जिस तरह से गुजरात चुनाव का बायकॉट किया है, वैसे ही गुजरात की जनता ने कांग्रेस का बायकॉट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी लगातार लोगों से बढ़ चढ़कर वोटिंग की अपील कर रहे हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जनता जनार्दन ने जिस तरह से मतदान केंद्र पर रिएक्शन दिए हैं, उससे स्प्ष्ट है कि गुजरात में बीजेपी की सरकार आ रही है. बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों की 89 सीटों पर 63.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Also Read: Gujarat Election: कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- अंग्रेजों जैसा काम करती है सबसे पुरानी पार्टी

Next Article

Exit mobile version