गुजरात चुनाव 2022: BJP सरकार के वादों को गिनाते हुए ओवैसी ने सुनाई कहानी, PM मोदी पर साधा निशाना?

Gujarat Election 2022: AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ने बीजेपी सरकार के वादों को गिनाते हुए कहा कि अगर किसी को फेंकना है तो आपसे सीखे.

By Samir Kumar | November 23, 2022 6:10 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी AIMIM के प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभाओं के दौरान हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के वादों को गिनाते हुए कहा कि अगर किसी को फेंकना है तो आपसे सीखे.

असदुद्दीन ओवैसी ने सुनाया किस्सा

असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद के दानीलिम्डा सीट (SC) में अपने एआईएमआईएम के प्रत्याशी कौशिका परमार के लिए जनसभा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2014 के हिसाब से देखें तो अब तक सोलह करोड़ नौकरी मिलनी चाहिए थीं. हालांकि, अब उन्होंने आंकड़ा कम करके दस लाख कर दिया है. चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने एक किस्सा भी सुनाया. ओवैसी ने कहा कि मैं जिस होटल में ठहरा हूं, वहां एक नौजवान मुझसे मिला. मैंने उससे पूछा कि बेटा तेरा क्या हाल है. उसने अपनी तकलीफ मुझे सुनाई. लड़के ने कहा कि मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता हूं, उसने मुझसे आकर कहा कि आपकी सरकारी नौकरी कब लगेगी. पापा लड़का ढूंढ रहे हैं. तो उस नौजवान ने लड़की से कहा कि मोदी सरकार पर भरोसा मत करो, तुम शादी कर लो.


बीजेपी ने गुजरात में क्या किया है?

रोजगार के साथ दूसरे वादों को लेकर भी ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था और आज 8 साल हो गए. अब बोल रहे हैं कि 2024 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में बेरोजगारी 13 फीसदी है. सवाल करते हुए ओवैसी ने साथ ही कहा कि क्या पीएम मोदी बताएंगे कि गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कम वजन और हाइट वाले क्यों पैदा होते हैं. बताएं, बीजेपी ने गुजरात में क्या किया है. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मेरे पास ड्रोन है, मैं ड्रोन भेज कर देख लेता हूं. अगर आपके पास ड्रोन है तो दानीलिम्डा में कूड़े का पहाड़ दिखाइए. पीने का पानी नहीं है, रोड नहीं है, अगर ड्रोन है तो ये सब दिखाइए.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: BJP के इन 7 प्रत्याशियों के बारे में जानें, जो 5 या इससे अधिक बार रह चुके हैं विधायक

Next Article

Exit mobile version