AAP के राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर अब एमपी समेत इन राज्‍यों पर, अगले महीने करेंगे दौरा

AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले महीने कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे.

By Samir Kumar | February 24, 2023 7:21 PM

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले महीने कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे तथा अपनी पार्टी के लिए शुरुआती चुनाव प्रचार करेंगे, जहां इस साल के उत्तरार्ध में चुनाव होने हैं.

4 मार्च को कर्नाटक में AAP के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे केजरीवाल

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल 4 मार्च को कर्नाटक में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और इस समय वहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल 5 मार्च को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां पर इस साल विधानसभा चुनाव होने है.

एमपी में 14 को केजरीवाल का दौरा

सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का 13 मार्च को राजस्थान जाने का कार्यक्रम है जहां की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है. उन्होंने बताया कि एक और चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा दिल्ली के सीएम केजरीवाल 14 मार्च को करेंगे जहां पर बीजेपी का शासन है. बताते चलें कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. सूत्र की मानें तो अरविंद केजरीवाल कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश का क्रमश: 4 मार्च, 5 मार्च, 13 मार्च और 14 मार्च को दौरा करेंगे और इन राज्यों में पार्टी के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे.

AAP के मैदान में होने की वजह से चुनावी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद

इन चार राज्यों के आगामी विधानसभा AAP के मैदान में होने की वजह से रोचक होने की उम्मीद है, जिसका मनोबल पंजाब, गुजरात और गोवा में पिछले साल हुए चुनाव में मिले मतों से ऊंचा है. अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने पिछले साल मार्च में पंजाब की सत्ता पर एकतरफा जीत के साथ कब्जा किया था और बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में भी पार्टी ने दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 13 प्रतिशत मतों के साथ पांच सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी.

इन राज्यों में AAP को बीते चुनावों में नहीं मिली थी कामयाबी

वहीं, आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा में भी पिछले साल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और दो सीटों पर जीत दर्ज की। इन तीनों राज्यों में पार्टी को मिली सफलता के बाद निर्वाचन आयोग ने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया. AAP ने कर्नाटक, छत्तीसगढ़,राजस्थान और मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में वह इन राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में आप ने कर्नाटक की 224 सीटों में से 28 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 85 पर, राजस्थान की 200 सीटों में 142 पर और मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 208 पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे, लेकिन एक भी सीट जीतने में असफल रही थी.

Next Article

Exit mobile version