RUHS Pharmacy Counselling 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट जारी, 20 सितंबर तक काॅलेज में करें रिपोर्टिंग

RUHS Pharmacy Counselling 2025 का राउंड 1 सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. चयनित उम्मीदवारों को 20 सितंबर 2025 तक शाम 3 बजे तक अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी है. रिपोर्टिंग के बाद कॉलेज पोर्टल पर एडमिटेड छात्रों की लिस्ट अपलोड करेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.

By Shubham | September 15, 2025 4:10 PM

RUHS Pharmacy Counselling 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) ने CUET Pharmacy Counselling 2025 का राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. यह काउंसलिंग DPharma और BPharma कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यहां आप RUHS Pharmacy Counselling 2025 के बारे में डिटेल देखें.

RUHS Pharmacy Round 1 Seat Allotment 2025

  • राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 को घोषित किया गया.
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को CUET रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.
  • जिन उम्मीदवारों को कॉलेज मिला है, उन्हें 15 से 20 सितंबर 2025 (शाम 3 बजे तक) संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी है.
  • कॉलेजों को 20 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक एडमिटेड छात्रों की लिस्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
  • एडमिशन पाने वाले छात्रों की नई अकादमिक सेशन की शुरुआत 23 सितंबर 2025 से होगी.

RUHS Pharmacy Counselling 2025: रिजल्ट का प्रोसेस

  • आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org या ruhscuet2025.com पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध “Round-1 Seat Allotment” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब CUET रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • अपना सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.

RUHS Pharmacy Round 2 Counselling 2025 शेड्यूल

राउंड 2 की प्रक्रिया के लिए शेड्यूल इस प्रकार है:

कोर्सप्रोसेसतारीखें
DPharma / BPharmaसीट मैट्रिक्स जारी25 सितंबर 2025
कैंडिडेट्स द्वारा ऑनलाइन चॉइस फिलिंग26 से 30 सितंबर 2025
कॉलेज अलॉटमेंट (राउंड 2)2 अक्टूबर 2025
अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग3 से 8 अक्टूबर 2025 (शाम 3 बजे तक)
संस्थानों द्वारा पोर्टल पर एडमिटेड स्टूडेंट्स की लिस्ट अपलोड8 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक).

इसे भी पढ़ें- इंटेलिजेंस ब्यूरो ACIO परीक्षा में न ले जाएं ये चीजें, मुश्किल हो जाएगी एंट्री, देखें Exam डे गाइडलाइंस | IB ACIO Exam 2025