JSSC Teacher Result 2025: झारखंड सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

JSSC Teacher Result 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 4333 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | September 8, 2025 1:20 PM

JSSC Teacher Result 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JPSTAACCE-2023) का संशोधित परिणाम (Revised Result) जारी कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद आए इस रिजल्ट में कुल 4333 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

यह परिणाम इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के गणित- विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा शिक्षक पदों के लिए जारी किया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

पहले 4817 थे सफल, अब 4333 अभ्यर्थी पास

इस परीक्षा का प्रारंभिक परिणाम पहले जारी हुआ था, जिसमें 4817 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था और लगभग 7151 उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी हो चुका था. लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देशों के आधार पर संशोधित रिजल्ट निकाला गया है. नए परिणाम में 4333 उम्मीदवार पास हुए हैं.

अभी बाकी है स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का संशोधित परिणाम

रिजल्ट के अनुसार, इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम घोषित कर दिया गया है, लेकिन स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय) का संशोधित रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है. आयोग के मुताबिक, यह भी जल्द घोषित किया जाएगा.

नियुक्ति प्रक्रिया

इस भर्ती परीक्षा के जरिए झारखंड में लगभग 11 हजार पदों पर बहाली की जानी है. अब तक स्नातक प्रशिक्षित गणित- विज्ञान शिक्षक का संशोधित रिजल्ट जारी हो चुका है और सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है.

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में जाएं.
  • “Revised Result of Intermediate Trained Sahayak Aacharya under JPSTAACCE-2023” लिंक पर क्लिक करें.
  • PDF फाइल खुल जाएगी, जहां Ctrl+F दबाकर अपना नाम/रोल नंबर खोजें.
  • भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड और प्रिंट कर लें.
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट ध्यान से जांचें और आगे की प्रक्रिया के लिए JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत