JSSC Result: जेएसएससी भाषा शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1059 अभ्यर्थी सफल

JSSC Result: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य (भाषा विषय) परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया. 1059 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. पलामू से सबसे अधिक और साहिबगंज से सबसे कम चयन. परिणाम जिलावार व श्रेणीवार जारी किया गया है.

By Pushpanjali | August 8, 2025 7:49 AM

JSSC Result: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य (भाषा विषय) पद के लिए आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया. आयोग द्वारा घोषित नतीजों में कुल 1059 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें 959 अभ्यर्थी गैर पारा शिक्षक और 100 अभ्यर्थी पारा शिक्षक श्रेणी में चयनित हुए हैं.

जिलावार रिजल्ट किया गया जारी

यह परिणाम जिलावार व कोटिवार रूप से जारी किया गया है. परीक्षा में कुल 4991 पद भाषा शिक्षक के लिए निर्धारित थे, जिनके विरुद्ध 1602 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था.

इस जिले से सफल हुए सबसे ज्यादा अभ्यर्थी

इस बार सबसे अधिक चयन पलामू जिले से (97 अभ्यर्थी) और सबसे कम चयन साहिबगंज से (15 अभ्यर्थी) हुआ है. रांची जिले से कुल 111 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जिनमें 88 गैर पारा और 23 पारा शिक्षक शामिल हैं.

जिलेवार आंकड़े

जिलागैर पारा शिक्षकपारा शिक्षक
बोकारो4107
खूंटी2301
चतरा5803
कोडरमा18
देवघर4206
लातेहार26
धनबाद3903
लोहरदगा2402
दुमका4404
पाकुड़1904
पू. सिंहभूम4001
पलामू9205
गढ़वा3706
रामगढ़2201
गिरिडीह8508
रांची8823
गोड्डा3405
साहिबगंज1104
गुमला4202
हजारीबाग4410
सरायकेला4901
सिमडेगा22
जामताड़ा2503
प. सिंहभूम3401

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: जब सपनों के आगे दीवार बनी गरीबी, तो मसीहा बने ऋषभ पंत