IBPS RRB Clerk Prelims 2025 Result जल्द होगा जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड
IBPS RRB Clerk Prelims: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट कैंडिडेट्स के लिए बहुत इम्पॉर्टेंट है, क्योंकि इसी के आधार पर उन्हें मेन्स एग्जाम में शमिल होने का मौका मिलेगा. जिन कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स एग्जाम दिया है, वे रिजल्ट आने पर इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Prelims: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित IBPS RRB Clerk Prelims 2025 एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. प्रीलिम्स 2025 एग्जाम होने के बाद अब कैंडिडेट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह एग्जाम देशभर के ग्रामीण क्षेत्र (Rural Sector) के बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के पोस्ट पर भर्ती के लिए कराई जाती है. इस भर्ती के माध्यम से ऑफिस असिस्टेन्ट के पोस्ट पर 8022 पदों के भर्तियां होंगी. RRB Clerk प्रीलिम्स की परीक्षा 6,7,13 और 14 दिसंबर 2025 को थी. कैंडिडेट्स रिजल्ट जारी होने पर आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Prelims 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट जारी होने के आप सबसे पहले IBPS के ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर RRBs या रिजल्ट सेक्शन में खोलें.
- IBPS RRB Clerk Prelims 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन कर दिखाई देगा.
- उसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
IBPS RRB Clerk Prelims रिजल्ट जारी होने के बाद आगे क्या करें ?
आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी होने के बाद जिन कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा, उन्हें Mains Exam में शामिल होना होगा. प्रीलिम्स एग्जाम केवल क्वालिफाइंग नेचर का होता है. इस एग्जाम के मार्क्स फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते है. रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम की तैयारी में पूरा ध्यान देना चाहिए. रिजल्ट जारी होने के बाद IBPS जल्द ही मेन्स एग्जाम की तारीख, एडमिट कार्ड और अन्य सभी डिटेल्स उनके ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दी जाएगी.
IBPS RRB Clerk की सैलरी कितनी होगी ?
ऑफिस असिस्टेन्ट के पोस्ट पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की स्टार्टिंग सैलरी 35000 से 37000 तक मिलेगी, जिसमें DA, HRA और अन्य सभी भत्ते मिलते हैं.
यह भी पढ़ें : UGC NET December 2025 Answer Key OUT: एनटीए ने जारी की आंसर की, यहां देखें आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
