Popular Apps for Translation: ट्रांसलेशन के लिए पॉपुलर हैं ये एप्स, ऐसे करें उपयोग

Popular Apps for Translation: आप अगर पढ़ाई के दौरान एक से अधिक भाषाओं में लिखे वाक्यों को समझने में परेशान हो जाते हैं, तो ट्रांसलेटर एप्स की मदद से वाक्यों को समझने की मुश्किल को आसान बना सकते हैं.

By Prachi Khare | May 16, 2023 10:17 AM

आज के युवा हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं को सीखने, पढ़ने व समझने का शौक रखते हैं. अलग-अलग भाषाओं के वाक्यों को समझने के लिए उन्हें अच्छे ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती है. आप अगर पढ़ाई के दौरान एक से अधिक भाषाओं में लिखे वाक्यों को समझने में परेशान हो जाते हैं, तो ट्रांसलेटर एप्स की मदद से वाक्यों को समझने की मुश्किल को आसान बना सकते हैं.

अंग्रेजी की जरूरत को देखते हुए आज अधिकतर छात्र इस भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हैं, फिर भी पढ़ाई के दौरान कई बार वाक्यों को समझने के लिए उन्हें ट्रांसलेट करने की जरूरत पड़ती है. इसी तरह कई छात्र ऐसे भी हैं, जो हिंदी व अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं को भी सीखने व पढ़ने में रुचि लेते हैं. ऐसे में इंटरनेट की मदद से ट्रांसलेशन कर छात्र विभिन्न भाषाओं का अर्थ समझ लेते हैं. मगर कई बार इंटरनेट की उपलब्धता न होने पर छात्रों को ट्रांसलेशन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कई बार तो वाक्यों का सही अर्थ समझने में भी गलती हो जाती है. इस स्थिति से बचने के लिए स्टूडेंट्स अपने स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ट्रांसलेशन एप्स डाउनलोड कर सकते हैं, जो ऑनलाइन होने के साथ-साथ ऑफलाइन होने पर भी ट्रांसलेशन करने में सक्षम हैं. डालते हैं एक नजर ऐसे पांच ट्रांसलेशन एप्स पर…

माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर

इस एप की मदद से आप इंटरनेट की सुविधा के बिना भी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर एप की खास बात है कि इसका उपयोग केवल स्मार्टफोन में ही नहीं, बल्कि एंड्रॉयड वियर यानी स्मार्टवॉच में भी किया जा सकता है. यह ऑटोमेटिकली आपके फोन और स्मार्टवॉच को सिंक कर देता है. यह एप अंग्रेजी, चाइनीज, जैपनीज, डच, हिंदी, उर्दू और रशियन आदि 50 भाषाओं को ट्रांसलेट करने में सक्षम है. इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

गूगल ट्रांसलेशन

गूगल ट्रांसलेशन एप यूजर्स द्वारा ट्रांसलेशन के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला सबसे लोकप्रिय एप है. इसके माध्यम से 107 से अधिक भाषाओं को ट्रांसलेट किया जा सकता है. इसकी खासियत यह भी है कि आप ऑफलाइन ट्रांसलेशन के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं. ऑफलाइन होने पर भी यह एप एक या दो नहीं, बल्कि 52 भाषाओं को ऑफलाइन ट्रांसलेट करने में सक्षम है. इसमें आपको टेक्स्ट के अलावा बोलकर भी ट्रांसलेट करने की सुविधा दी गयी है. साथ ही ट्रांसलेट के लिए और भी कई मोड दिये गये हैं, जिनमें कैमरा मोड, कंवर्सेशन मोड और हैंडराइटिंग मोड शामिल है. गूगल ट्रांसलेशन में आप विदेशी भाषाओं के साथ हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु आदि कई रीजनल भारतीय भाषाओं में भी ट्रांसलेशन कर सकते हैं.

ट्रांसलेट वॉइस ट्रांसलेटर

आप अगर जल्दी में किसी वाक्य को ट्रांसलेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए ट्रांसलेट वॉइस ट्रांसलेटर एप का उपयोग कर सकते हैं. इस एप में आपको ट्रांसलेट करने के लिए टेक्स्ट टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती. आपको मिलनेवाला जवाब भी यह वॉयस इनपुट के माध्यम से देता है. इस एप में 80 भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा आप ट्रांसलेट हिस्ट्री को भी चेक कर सकते हैं. ट्रांसलेट वॉइस ट्रांसलेटर को आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.

आइट्रांसलेटर

ट्रांसलेशन के लिए यह एप भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसका उपयोग आप 90 से अधिक भाषाओं को ट्रांसलेट करने के लिए कर सकते हैं. इस एप में वॉयस के द्वारा ट्रांसलेट की सुविधा दी गयी है, जिसमें आपको किसी भी ट्रांसलेट का जवाब वॉयस इनपुट से प्राप्त होगा. आइट्रांसलेटर भी गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है.

इजी लैंग्वेज ट्रांसलेटर

आसान तरीके से ट्रांसलेशन के लिए आप इजी लैंग्वेज ट्रांसलेटर एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं. इस ट्रांसलेटर एप में 79 भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा दी गयी है. यहां आप टेक्स्ट और वॉयस दोनों के माध्यम से ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रांसलेशन को कॉपी कर शेयर भी किया जा सकता है. आसानी से ट्रांसलेशन करने की खूबी के साथ-साथ इस एप में कुछ कमियां भी हैं. यह एप कुछ भाषाओं को सपोर्ट नहीं करता. साथ ही इसे उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है.

Next Article

Exit mobile version