Scholarship: इस राज्य में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन

Scholarship: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने NMMS परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. विद्यार्थी 15 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 30 नवंबर को होगी. चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक हर महीने 1000 रुपये यानी कुल 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.

By Pushpanjali | September 9, 2025 6:14 AM

Scholarship: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय साधन सह पात्रता छात्रवृत्ति (NMMS) परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक विद्यार्थी 15 अक्तूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?

हरियाणा NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे की होगी. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

छात्रवृत्ति राशि

एनएमएमएस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. यानी एक विद्यार्थी को वार्षिक 12,000 रुपये और पूरे चार वर्षों में कुल 48,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों के लिए वरदान साबित होती है.

योजना की पृष्ठभूमि

इस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत वर्ष 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा की गई थी. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग देना है ताकि वे 9वीं से 12वीं कक्षा तक बिना किसी आर्थिक बाधा के पढ़ाई कर सकें.

पात्रता मानदंड

यह योजना केवल उन छात्रों के लिए है जो वर्तमान में कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं. आवेदन करने वाले विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3.30 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. चयनित छात्र 9वीं कक्षा से छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करना शुरू करेंगे और यह 12वीं तक जारी रहेगा.

पिछले साल का रिजल्ट

पिछले वर्ष इस परीक्षा में जिले से 2348 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 2199 ने परीक्षा दी और 143 विद्यार्थियों का चयन हुआ था. इन चयनित विद्यार्थियों को विभाग की ओर से प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत