ओपन स्कूलिंग 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
NIOS Practical Exam Schedule: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसमें आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं. बता दें कि ये शेड्यूल सितंबर और अक्टूूबर सेशन के लिए जारी किया गया है.
NIOS Practical Exam Schedule: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं. यह शेड्यूल सितंबर और अक्टूबर सेशन के लिए जारी किया गया है.
NIOS Practical Exam: कब होगा प्रैक्टिकल एग्जाम?
एनआईओएस की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 सितंबर से 27 सितंबर, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवार परीक्षा हॉल टिकट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित अध्ययन केंद्र में आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रैक्टिकल एग्जाम की तिथियां और अपने आबंटित समूह की जानकारी के लिए केन्द्र अधीक्षक या प्रत्यायित संस्थान के समन्वयक से संपर्क करें.
NIOS Class 12th Schedule: कक्षा 12वीं के लिए शेड्यूल
| तिथि | विषय |
|---|---|
| 12–15 सितंबर | गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, चित्रकला, कंप्यूटर विज्ञान, जनसंचार, प्रारंभिक शिशु देखभाल एवं शिक्षा |
| 19 सितंबर | रसायन विज्ञान, भौतिकी, पर्यावरण विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं योग, डाटा एंट्री ऑपरेशन्स, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, नाट्यकला |
| 20–23 सितंबर | कंप्यूटर एवं कार्यालय संचालन, डाटा एंट्री कार्यों में प्रमाणपत्र, आईटी एसेन्शल्स, पीसी हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर, सीआरएम डोमेस्टिक वॉइस, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव, योग |
| 24–27 सितंबर | गृह व्यवस्था, कैटरिंग प्रबंधन, खाद्य संसाधन, होटल स्वागत कार्यालय संचालन, फलों और सब्जियों का संरक्षण, वेब डिजाइनिंग और विकास |
NIOS Class 10th Schedule: कक्षा 10वीं के लिए शेड्यूल
| तिथि | विषय |
|---|---|
| 12–15 सितंबर | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान, कर्नाटक संगीत, लोककला |
| 19 सितंबर | चित्रकला, गणित, हिंदुस्तानी संगीत, डाटा एंट्री ऑपरेशन्स, नाट्यकला |
| 20–23 सितंबर | बालों की देखभाल और स्टाइलिंग, हाथ-पैरों की देखभाल, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी, बेसिक कंप्यूटिंग में प्रमाण-पत्र, डेस्कटॉप पब्लिशिंग में प्रमाण-पत्र (CDTP), योग में प्रमाण-पत्र, भारतीय सांकेतिक भाषा |
| 24–27 सितंबर | कटाई एवं सिलाई, पोशाक निर्माण, सौंदर्य संवर्द्धन और बालों की देखभाल, भारतीय कढ़ाई में प्रमाण-पत्र, सौंदर्य उपचार |
रिजल्ट कब तक आ सकता है?
एनआईओएस की ओर कक्षा 10वीं व 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 7 सप्ताह बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. किसी भी उम्मीदवार को रिजल्ट की वास्तविक तिथि के बारे में व्यक्तिगत पूछताछ का उत्तर नहीं दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने IIT मद्रास से मिलाया हाथ, बांटे जाएंगे 5 लाख फ्री ChatGPT लाइसेंस
